टोंक. जिले के बीजवाड़ गांव में बीती रात एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद एक साथ 100 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. भोजन के बाद लोग उल्टियां करने लगे तो किसी के पेट दर्द के साथ दस्त की शिकायत होने लगी. जिस पर शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद सभी मरीजों को केकड़ी जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो गंभीर मरीजों को अजमेर के लिए रेफर किया गया. वहीं 5 मरीजों का इलाज केकड़ी जिला अस्पताल में जारी है और शेष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
इस मामले में उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार के साथ थाना अधिकारी ने शादी समारोह स्थल पर पंहुचकर खाने की जांच की और सैंपल लिए. जानकारी के अनुसार बीजवाड़ गांव में एक शादी समारोह के उपलक्ष्य में स्नेह भोज के आयोजन था, जिसमें करीब एक हजार से अधिक लोगों ने खाना खाया था. लेकिन भोजन के कुछ घंटों बाद ही उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक के बाद एक बहुत से लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत होनी लगी. एक साथ कई लोगों के बीमार होने सूचना पर फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने सभी प्रभावित लोगों एक-एक कर इलाज के लिए केकड़ी अस्पताल भर्ती करवाया.
इसे भी पढ़ें- उदयपुर में फूड प्वाइजनिंग से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती - Food poisoning in Udaipur
सूचना पर नासिरदा थाना प्रभारी कालूराम मीना तुरंत मौके पर पहुंचे और शादी स्नेह भोज स्थल पर भोजन शाला में रखे खाद्य सामग्री का जायजा लिया. जिसमें उन्होंने पाया कि भोजन बनाने के लिए उपयोग में लाए गए मावे में खटाई की बदबू आ रही थी, जो पूरी तरह खराब था. अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद इसी वजह से इतने लोग फूड प्वाइंजनिंग के शिकार हुए हैं.