ETV Bharat / state

मोगैंबो को खुश करना है तो कीजिए ये काम, आने वाली जिंदगी होगी आसान - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 20, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 3:01 PM IST

महासमुंद में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. जिसके लिए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने इसके लिए बाइक रैली के साथ फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.Sweep Program In Mahasamund

Sweep Program In Mahasamund
महासमुंद में मतदान जागरुकता अभियान

महासमुंद : छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह की कोशिशों में जुटा है. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए भी जिला प्रशासन लोगों को जागरुक कर रहा है.इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने मतदान जागरुकता अभियान चलाया.जिसमें बाइक रैली के साथ फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.

मतदाताओं को किया जा रहा जागरुक : इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बाइक रैली और 19 से 21 तारीख तक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया है. बाइक रैली को कलेक्टर प्रभात मलिक ने वेडनर मेमोरियल स्कूल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस बाइक रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. बाइक रैली नगर के नेहरु चौक , कचहरी चौक , बरोण्डा चौक , शास्त्री चौक , बीटीआई रोड, कलेक्ट्रोरेट होते हुए चौपाटी में जाकर समाप्त हुई.

फूड फेस्टिवल का भी जलवा : स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया है.इसमें तरह-तरह के फूड , किड जोन और मतदाता जागरुकता थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.जिसमें हीप हाॅप जुम्बा , सड्ढू बाॅयस , इंडियन रोलर , सावन और हवाएं द बैंड के जरिए लोगों को जागरुक किया गया.

वोट दिया तो मोगैंबो होगा खुश : महासमुंद में मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मोगैंबो खुद चलकर आ गया है.यदि आप महासमुंद के निवासी हैं और मतदान में हिस्सा लेते हैं,तो मानकर चलिए आप मोगैंबो को खुश कर देंगे. मोगैंबो खुश होकर आपको शाबाशी भी देगा. दरअसल स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे क्षेत्र में जनजागरुकता के तहत होर्डिंग्स लगाए हैं.फूड फेस्टिवल इसी तरह के कई बैनर भी लगे हैं. जिसमें लिखा है कि मतदान तिथि याद रखें , 26 अप्रैल को मतदान करें. बहाना मत बनाना बटन दबाना.

''शत प्रतिशत मतदान कराने एवं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना ही इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है.फूड फेस्टिवल में एक दिन मे चार से पांच हजार लोग भी आते हैं. तीन दिन में लगभग पन्द्रह हजार मतदाताओं को आसानी से जागरुक किया जा सकेगा.'' प्रभात मलिक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

आपको बता दें कि फूड फेस्टिवल का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान के साथ किया.जिसमें डाक मत पत्र के माध्यम से वोट करने वाले लोग सेल्फी लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग , समाज कल्याण विभाग और जिला पंचायत के स्टाल लगाए गए हैं.

नक्सलगढ़ बस्तर के 102 गांवों में गूंजी ईवीएम की बीप, चांदामेटा में पहली बार अपने वोटिंग सेंटर्स में लोगों ने किया मतदान - Bastar Lok Sabha Election 2024
बस्तर में लोकतंत्र की जीत, शाम पांच बजे तक 63.41 फीसदी मतदान, चित्रकोट में हुई बंपर वोटिंग - Lok sabha chunav

महासमुंद : छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह की कोशिशों में जुटा है. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए भी जिला प्रशासन लोगों को जागरुक कर रहा है.इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने मतदान जागरुकता अभियान चलाया.जिसमें बाइक रैली के साथ फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.

मतदाताओं को किया जा रहा जागरुक : इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बाइक रैली और 19 से 21 तारीख तक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया है. बाइक रैली को कलेक्टर प्रभात मलिक ने वेडनर मेमोरियल स्कूल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस बाइक रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. बाइक रैली नगर के नेहरु चौक , कचहरी चौक , बरोण्डा चौक , शास्त्री चौक , बीटीआई रोड, कलेक्ट्रोरेट होते हुए चौपाटी में जाकर समाप्त हुई.

फूड फेस्टिवल का भी जलवा : स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया है.इसमें तरह-तरह के फूड , किड जोन और मतदाता जागरुकता थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.जिसमें हीप हाॅप जुम्बा , सड्ढू बाॅयस , इंडियन रोलर , सावन और हवाएं द बैंड के जरिए लोगों को जागरुक किया गया.

वोट दिया तो मोगैंबो होगा खुश : महासमुंद में मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मोगैंबो खुद चलकर आ गया है.यदि आप महासमुंद के निवासी हैं और मतदान में हिस्सा लेते हैं,तो मानकर चलिए आप मोगैंबो को खुश कर देंगे. मोगैंबो खुश होकर आपको शाबाशी भी देगा. दरअसल स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे क्षेत्र में जनजागरुकता के तहत होर्डिंग्स लगाए हैं.फूड फेस्टिवल इसी तरह के कई बैनर भी लगे हैं. जिसमें लिखा है कि मतदान तिथि याद रखें , 26 अप्रैल को मतदान करें. बहाना मत बनाना बटन दबाना.

''शत प्रतिशत मतदान कराने एवं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना ही इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है.फूड फेस्टिवल में एक दिन मे चार से पांच हजार लोग भी आते हैं. तीन दिन में लगभग पन्द्रह हजार मतदाताओं को आसानी से जागरुक किया जा सकेगा.'' प्रभात मलिक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

आपको बता दें कि फूड फेस्टिवल का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान के साथ किया.जिसमें डाक मत पत्र के माध्यम से वोट करने वाले लोग सेल्फी लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग , समाज कल्याण विभाग और जिला पंचायत के स्टाल लगाए गए हैं.

नक्सलगढ़ बस्तर के 102 गांवों में गूंजी ईवीएम की बीप, चांदामेटा में पहली बार अपने वोटिंग सेंटर्स में लोगों ने किया मतदान - Bastar Lok Sabha Election 2024
बस्तर में लोकतंत्र की जीत, शाम पांच बजे तक 63.41 फीसदी मतदान, चित्रकोट में हुई बंपर वोटिंग - Lok sabha chunav
Last Updated : Apr 20, 2024, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.