ETV Bharat / state

वैंलेंटाइन वीक से पहले चंडीगढ़ में पश्चिम बंगाल के फूलों से महक रही दुकानें, जानिए अभी क्या है गुलाब की कीमत - rose price in chandigarh

Flower Shop in Chandigarh: फूल कारोबारियों ने वैंलेंटाइन वीक को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ में पश्चिम बंगाल और पुणे के फूलों से दुकानें सज चुकी हैं. बाजार में अभी एक गुलाब के फूल की कीमत ₹30 है. दुकानदार का कहना है कि 7 फरवरी तक गुलाब की कीमतों में दोगुना बढ़ोतरी होने वाली है.

Flower shop in chandigarh
चंडीगढ़ में फूल की भारी डिमांड
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2024, 10:48 AM IST

वैंलेंटाइन वीक को लेकर चंडीगढ़ में सजने लगी फूल की दुकानें

चंडीगढ़: 7 फरवरी से वैंलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. ऐसे में चंडीगढ़ शहर के सभी फूलों की दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं. फिलहाल चंडीगढ़ में पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से फूल मंगाए जा रहे हैं. शहर में पहुंचने तक इन फूलों की कीमत दोगुनी हो जाती है. वही, वैलेंटाइन हफ्ते में गुलाब के फूलों की कीमतों में एक अलग ही उछाल देखने को मिलता है.

वैलेंटाइन वीक को लेकर चंडीगढ़ में सजने लगी फूल की दुकानें: बता दें कि चंडीगढ़ शहर में होने वाले सभी तरह के कार्यक्रम में फूलों सजावट बड़े स्तर पर की जाती है. चाहे वह धार्मिक कार्य हों या कोई निजी. सभी कार्यक्रमों में फूलों की भारी सजावट की जाती है. चंडीगढ़ में फूल ज्यादातर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा के कुछ इलाकों से पहुंचता है. भले ही शहर का एक ऐसा इलाका जहां गुलाबों की अलग-अलग वैरायटी देखी जाती है. इसके बावजूद भी गुलाब के फूल बाहरी राज्यों से शहर में पहुंचता है.

चंडीगढ़ में फूल की भारी डिमांड: चंडीगढ़ सेक्टर- 35 के फ्लावर डेकोरेशन दुकान लगने वाले रमेश का कहना है कि पिछले 27-28 सालों से चंडीगढ़ में फूलों का कारोबार कर रहे हैं. इस जगह से रोजाना बड़े पैमाने पर फूलों की खरीदारी की जाती है. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. इस दौरान गुलाब के फूलों की मांग और दिनों के मुकाबले सबसे अधिक रहती है. हमारे पास सुबह 6:00 बजे ताजा गुलाब के फूल पहुंच जाते हैं. दिन ढलने तक सभी फूल बिक जाते हैं.

अभी एक गुलाब के फूल की कीमत 30 रुपए: दुकानदार रमेश के अनुसार इस समय लड्डू गेंदा फूल पश्चिम बंगाल से सीधा आ रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल के कोलकाता से ही गुलदावरी सफेद और पीले रंग में यहां आ रही है. चंडीगढ़ शहर में अभी लाल रंग के एक गुलाब की कीमत ₹30 है, जबकि गुलाबी और पीले रंग के गुलाबों की कीमत 35 से 40 के बीच में है. 7 फरवरी के बाद इन सभी गुलाब के फूलों की कीमत दोगुनी हो जाएगी. दुकानदारों के अनुसार साल में यही एक समय होता है जब शहर के हर फूल बेचने वालों कुछ अधिक मुनाफा होता है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसानों को फायदा, रिटायरमेंट के बाद केसर चंद ने कई लोगों को दिया रोजगार

ये भी पढ़ें: संसद में सुरक्षा चूक के बाद अभेद्य होगी हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा, बनाई जाएगी 8.5 फीट ऊंची ग्लास की सिक्योरिटी दीवार

वैंलेंटाइन वीक को लेकर चंडीगढ़ में सजने लगी फूल की दुकानें

चंडीगढ़: 7 फरवरी से वैंलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. ऐसे में चंडीगढ़ शहर के सभी फूलों की दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं. फिलहाल चंडीगढ़ में पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से फूल मंगाए जा रहे हैं. शहर में पहुंचने तक इन फूलों की कीमत दोगुनी हो जाती है. वही, वैलेंटाइन हफ्ते में गुलाब के फूलों की कीमतों में एक अलग ही उछाल देखने को मिलता है.

वैलेंटाइन वीक को लेकर चंडीगढ़ में सजने लगी फूल की दुकानें: बता दें कि चंडीगढ़ शहर में होने वाले सभी तरह के कार्यक्रम में फूलों सजावट बड़े स्तर पर की जाती है. चाहे वह धार्मिक कार्य हों या कोई निजी. सभी कार्यक्रमों में फूलों की भारी सजावट की जाती है. चंडीगढ़ में फूल ज्यादातर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा के कुछ इलाकों से पहुंचता है. भले ही शहर का एक ऐसा इलाका जहां गुलाबों की अलग-अलग वैरायटी देखी जाती है. इसके बावजूद भी गुलाब के फूल बाहरी राज्यों से शहर में पहुंचता है.

चंडीगढ़ में फूल की भारी डिमांड: चंडीगढ़ सेक्टर- 35 के फ्लावर डेकोरेशन दुकान लगने वाले रमेश का कहना है कि पिछले 27-28 सालों से चंडीगढ़ में फूलों का कारोबार कर रहे हैं. इस जगह से रोजाना बड़े पैमाने पर फूलों की खरीदारी की जाती है. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. इस दौरान गुलाब के फूलों की मांग और दिनों के मुकाबले सबसे अधिक रहती है. हमारे पास सुबह 6:00 बजे ताजा गुलाब के फूल पहुंच जाते हैं. दिन ढलने तक सभी फूल बिक जाते हैं.

अभी एक गुलाब के फूल की कीमत 30 रुपए: दुकानदार रमेश के अनुसार इस समय लड्डू गेंदा फूल पश्चिम बंगाल से सीधा आ रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल के कोलकाता से ही गुलदावरी सफेद और पीले रंग में यहां आ रही है. चंडीगढ़ शहर में अभी लाल रंग के एक गुलाब की कीमत ₹30 है, जबकि गुलाबी और पीले रंग के गुलाबों की कीमत 35 से 40 के बीच में है. 7 फरवरी के बाद इन सभी गुलाब के फूलों की कीमत दोगुनी हो जाएगी. दुकानदारों के अनुसार साल में यही एक समय होता है जब शहर के हर फूल बेचने वालों कुछ अधिक मुनाफा होता है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसानों को फायदा, रिटायरमेंट के बाद केसर चंद ने कई लोगों को दिया रोजगार

ये भी पढ़ें: संसद में सुरक्षा चूक के बाद अभेद्य होगी हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा, बनाई जाएगी 8.5 फीट ऊंची ग्लास की सिक्योरिटी दीवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.