यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में छछरौली के कई गांवों में सोम नदी की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिला है. खानूवाला व चिंतपुर का पूरा आबादी व खेती योग्य क्षेत्र जलमग्न हो गया. शनिवार देर रात भम्रौली गांव के पास से सोम नदी की पटरी टूटनी शुरू हुई. पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से सोम नदी उफान पर आई. चंद मिनटों में पहले खेत और फिर गांव के घरों में पानी घुसने लगा. इस दौरान कई फीट पानी घरों में घुस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि खेत में काम कर रहे एक किसान की पानी में डूबने से मौत हो गई.
पानी में डूबने से एक की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, चिंतपुर गांव निवासी सतपाल (50) गांव से लेदी रोड पर निकलने वाली सड़क से अपने गांव की तरफ जा रहा था. तो पीछे से अचानक नदी के पानी ने उसे अपनी चपेट में लिया. सड़क पर गुजरने वाले राहगीरों ने उसे डूबते देखा. लेकिन पानी इतना था कि किसी की उसे बचाने की हिम्मत नहीं हुई. सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम पर पहुंची और कुछ घंटे की तलाश के बाद किसान का शव बरामद किया गया.
लोगों के घरों मे पानी से तबाही: दरअसल, कल हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. घर और खेतों में कई फीट तक पानी भर गया. लोगों को एनडीआरएफ की मदद से पानी से निकाला गया. जबकि लोगों का सारा सामान पानी की भेंट चढ़ गया. कुछ लोग छत पर चढ़कर जान बचा रहे थे. वहीं, पशुओं के लिए बड़ी समस्या रही उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉलियों द्वारा पानी से बाहर निकाला गया. जबकि सोम नदी ने ही हड़ोली, लेप्यों, खानपुर में भी करीब 25-25 फीसदी आबादी को प्रभावित किया. गांव के बाहर जोहड के साथ पानी उफन कर घरों में घुस गया. जिसमें गंदे कीड़े और काफी कूड़ा करकट घरों में जमा हो गया.