ETV Bharat / state

हिंडन एयरपोर्ट से UP के प्रमुख शहरों के लिए जल्द शुरू होगी उड़ानें: अतुल गर्ग - GHAZIABAD HINDON AIRPORT

गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने हिंडन सिविल टर्मिनल से देश के प्रमुख शहरों के लिए जल्द उड़ानें शुरू करने का आश्वासन दिया है

अतुल गर्ग ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को लिखा पत्र
अतुल गर्ग ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को लिखा पत्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2024, 8:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से देश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए सांसद अतुल गर्ग द्वारा लगातार कवायद की जा रही है. सांसद अतुल गर्ग का कहना है कि देश के प्रमुख शहरों के लिए जल्द हिंडन एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. सांसद बनने के बाद सबसे पहला काम हिंडन एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करने को लेकर किया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष से हिंडन एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करने को लेकर मुलाकात की गई थी. हाल ही में इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से शिष्टाचार भेंट कर पत्र सौपा है. केंद्रीय मंत्री द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के आदेश दिए साथ ही जल्द से जल्द इस सारी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.

गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग से जब सवाल किया गया कि केंद्र और प्रदेश दोनों में जब भाजपा की ही सरकार है तो आखिर क्या वजह रही जो हिंडन एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू होने में देरी हुई. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के पूर्व सांसद केंद्रीय एविएशन राज्य मंत्री थे. कोई ना कोई मजबूरी रही होगी. ऐसा तो नहीं है कि उन्होंने कोई प्रयास न किया हो. अतुल गर्ग ने बताया प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, काशी समेत उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन जल्द शुरू कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने का दिया आश्वासन (ETV BHARAT)

पांच साल बाद भी एयरपोर्ट से नियमित कॉमर्शियल उड़ानें नहीं हुई शुरू : गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम नागरिकों को सस्ती और सुलभ हवाई यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. हालांकि, लगभग पांच साल बाद भी इस एयरपोर्ट से नियमित कॉमर्शियल उड़ानें अभी तक शुरू नहीं हुई हैं.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लिखा पत्र : 24 अक्टूबर, 2024 को लिखे मेरे पत्र का हवाला देते हुए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष ने मुझे सूचित किया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को हिंडन एयरपोर्ट से जल्द से जल्द उड़ानें शुरू करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, मेरी जानकारी के अनुसार, इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है, और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह संकेत देने के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया है कि एयरपोर्ट से परिचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा.

एयरपोर्ट से वर्तमान में लगभग 66 उड़ानें संचालित : सांसद अतुल गर्ग ने पत्र ने बताया है कि उड्डयन मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हिंडन एयरपोर्ट से वर्तमान में लगभग 66 उड़ानें संचालित की जा रही हैं. हालांकि, यह देखा गया है कि इनमें से अधिकांश उड़ानें संचालन के दिन ही रद्द कर दी जाती हैं, जिससे हवाई अड्डे का उद्देश्य ही विफल हो जाता है. सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे मौजूद होने के बावजूद, हिंडन हवाई अड्डे का उपयोग न होने के कारण सरकार को लगभग 60 करोड़ रुपये का वार्षिक घाटा हो रहा है.

दिल्ली एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को होगा फायदा : गाजियाबाद की हिंडन एयरपोर्ट से नियमित उड़ाने शुरू होने से जहां एक तरफ दिल्ली एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा होगा तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बोझ कम होगा. मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से स्टार एयर द्वारा फिलहाल आदमपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद बेलागावी, अजमेर, नागपुर, नांदेड़ और पुणे के लिए हवाई सेवाओं का संरक्षण किया जा रहा है. हिंडन एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए उड़ने तो शुरू हुई लेकिन बाद में संचालन बंद हो गया.

ये भी पढ़ें :

गाजियाबाद से शुरू होंगी यूपी के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान, सांसद बोले- उड्डयन मंत्री से चल रही बातचीत - Hindon Civil Terminal

गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस पर VVIP मूवमेंट बढ़ा, चारों तरफ सुरक्षा चाक-चौबंद - Security of Sheikh Hasina

हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और गोवा के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट, बुकिंग शुरू - Hindon Airport flights

बांग्लादेश में हिंसा: दिल्ली स्थित दूतावास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना - violence in Bangladesh

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से देश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए सांसद अतुल गर्ग द्वारा लगातार कवायद की जा रही है. सांसद अतुल गर्ग का कहना है कि देश के प्रमुख शहरों के लिए जल्द हिंडन एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. सांसद बनने के बाद सबसे पहला काम हिंडन एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करने को लेकर किया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष से हिंडन एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करने को लेकर मुलाकात की गई थी. हाल ही में इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से शिष्टाचार भेंट कर पत्र सौपा है. केंद्रीय मंत्री द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के आदेश दिए साथ ही जल्द से जल्द इस सारी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.

गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग से जब सवाल किया गया कि केंद्र और प्रदेश दोनों में जब भाजपा की ही सरकार है तो आखिर क्या वजह रही जो हिंडन एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू होने में देरी हुई. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के पूर्व सांसद केंद्रीय एविएशन राज्य मंत्री थे. कोई ना कोई मजबूरी रही होगी. ऐसा तो नहीं है कि उन्होंने कोई प्रयास न किया हो. अतुल गर्ग ने बताया प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, काशी समेत उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन जल्द शुरू कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने का दिया आश्वासन (ETV BHARAT)

पांच साल बाद भी एयरपोर्ट से नियमित कॉमर्शियल उड़ानें नहीं हुई शुरू : गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम नागरिकों को सस्ती और सुलभ हवाई यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. हालांकि, लगभग पांच साल बाद भी इस एयरपोर्ट से नियमित कॉमर्शियल उड़ानें अभी तक शुरू नहीं हुई हैं.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लिखा पत्र : 24 अक्टूबर, 2024 को लिखे मेरे पत्र का हवाला देते हुए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष ने मुझे सूचित किया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को हिंडन एयरपोर्ट से जल्द से जल्द उड़ानें शुरू करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, मेरी जानकारी के अनुसार, इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है, और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह संकेत देने के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया है कि एयरपोर्ट से परिचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा.

एयरपोर्ट से वर्तमान में लगभग 66 उड़ानें संचालित : सांसद अतुल गर्ग ने पत्र ने बताया है कि उड्डयन मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हिंडन एयरपोर्ट से वर्तमान में लगभग 66 उड़ानें संचालित की जा रही हैं. हालांकि, यह देखा गया है कि इनमें से अधिकांश उड़ानें संचालन के दिन ही रद्द कर दी जाती हैं, जिससे हवाई अड्डे का उद्देश्य ही विफल हो जाता है. सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे मौजूद होने के बावजूद, हिंडन हवाई अड्डे का उपयोग न होने के कारण सरकार को लगभग 60 करोड़ रुपये का वार्षिक घाटा हो रहा है.

दिल्ली एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को होगा फायदा : गाजियाबाद की हिंडन एयरपोर्ट से नियमित उड़ाने शुरू होने से जहां एक तरफ दिल्ली एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा होगा तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बोझ कम होगा. मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से स्टार एयर द्वारा फिलहाल आदमपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद बेलागावी, अजमेर, नागपुर, नांदेड़ और पुणे के लिए हवाई सेवाओं का संरक्षण किया जा रहा है. हिंडन एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए उड़ने तो शुरू हुई लेकिन बाद में संचालन बंद हो गया.

ये भी पढ़ें :

गाजियाबाद से शुरू होंगी यूपी के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान, सांसद बोले- उड्डयन मंत्री से चल रही बातचीत - Hindon Civil Terminal

गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस पर VVIP मूवमेंट बढ़ा, चारों तरफ सुरक्षा चाक-चौबंद - Security of Sheikh Hasina

हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और गोवा के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट, बुकिंग शुरू - Hindon Airport flights

बांग्लादेश में हिंसा: दिल्ली स्थित दूतावास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना - violence in Bangladesh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.