लाहौल स्पीति: हिमाचल में मानसून की एंट्री से पहले ही प्रदेश में बाढ़ की स्थिति देखने को मिला. मानसून से पहले बीती रात हुई भारी बारिश की वजह से लाहौल स्पीति के उदयपुर के फ्लैश फ्लड होने से मडग्रा नाले में बाढ़ आ गई. वहीं, मडग्रा नाले में आया मलबा उदयपुर-तांदी सड़क पर बिखर गया. जिसकी वजह से इस रोड पर दोनों ओर तकरीबन 7 घंटे तक गाड़ियां फंसी रही. हालांकि, बीआरओ ने अब इस मार्ग को बहाल कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बीती रात लाहौल स्पीति के उदयपुर इलाके में भारी बारिश हुई, जिसके चलते मडग्रा नाले में बाढ़ आ गई और सड़क पर मलबा आ बिखरा. मलबे के कारण दोनों ओर गाड़ियों की आवाजाही रुक गई और तकरीबन 7 घंटे तक लोग सड़क पर फंसे रहे. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंची. अब बीआरओ ने सड़क को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है.
गौरतलब है कि लाहौल स्पीति में प्री मानसून की शुरुआत में ही अब नदी नाले उफान पर आना शुरू हो गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में अन्य नदी नालों में भी उफान आने के चलते जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बीती रात लाहौल स्पीति के उदयपुर के मडग्रा नाले में बाढ़ आने से उदयपुर-तांदी सड़क मार्ग बंद हो गया. हालांकि, अब बीआरओ ने सड़क मार्ग को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया है.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग को अब बहाल कर दिया गया है. वहीं, जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. सड़क मार्ग मलबे के कारण बंद हो गया था. अब यहां पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में दो दिनों तक मौसम रहेगा साफ, फिर होगी झमाझम बरसात, 27 जून को मानसून देगा दस्तक