नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में स्कूल वैन में 5 साल बच्ची के साथ स्कूल वैन में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. बच्ची के पिता ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है. सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना कविनगर थाना क्षेत्र में हुई और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी स्कूल वैन में स्कूल जाती है, लेकिन कल जब वैन घर पहुंची, तो उनकी बेटी बहुत परेशान थी. जब उन्होंने पूछा, तो बच्ची ने बताया कि वैन ड्राइवर ने उसके साथ गलत हरकत की. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, थाना क्षेत्र कविनगर में 25 सितंबर की रात्रि में करीब 2.00 बजे के आसपास एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनकी बेटी के साथ स्कूल ले जाने वाले वैन के ड्राइवर ने छेड़छाड़ की है. उक्त सूचना पर तत्काल ही अभियोग पंजीकृत कर लिया गया तथा आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ व साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही हैं. पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. औपचारिक गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के स्वरूप नगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन लड़कियों का किया गया रेस्क्यू
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: डासना जेल में बंद पॉक्सो के आरोपी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस