ETV Bharat / state

झुग्गी में सो रही बच्ची को सांप ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत - Snake Bite Girl In Delhi - SNAKE BITE GIRL IN DELHI

जीटीबी एन्क्लेव थाना क्षेत्र में सांप के काटने से बच्ची की मौत हो गई. वह परिवार के साथ झुग्गी में सो रही थी. मां जब सोकर उठी तो देखा कि बेटी का हाथ नीला पड़ा है. इस पर उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

delhi news
सांप के काटने से बच्ची की मौत (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 19, 2024, 8:11 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिला के जीडीबी एंक्लेव इलाके में 5 साल की बच्ची की सांप काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची झुग्गी में सो रही थी. इसी दौरान उसे एक जहरीला सांप ने काट लिया. बच्ची को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

मृतक बच्ची की पहचान आरती के तौर पर हुई है. गंधर्व सिंह जीटीवी अस्पताल के पीडब्ल्यूडी ऑफिस में चौकीदार है. आरती अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ इलाके की एक झुग्गी बस्ती में रहती थी. गंधर्व सिंह के मुताबिक, उनके बड़े बेटे के पैर में कुछ दिक्कत है. 10 अगस्त को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बड़े बेटे के साथ अस्पताल में ही रह रहे थे. जबकि उनकी दोनों बच्चे और पत्नी झुग्गी में ही रह रहे थे. 16 अगस्त की सुबह जब उनकी पत्नी सोकर उठी तो देखा बेटी आरती के हाथ नील पड़ा हुआ है. झुग्गी से एक सांप निकलकर भागता हुआ नजर आया.

बच्ची की मां ने पड़ोसियों की मदद से उसे जीटीबी अस्पताल ले गई. अस्पताल में उसे भर्ती किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. 17 अगस्त की शाम आरती ने दम तोड़ दिया. अस्पताल से बच्ची की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराया गया उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिला के जीडीबी एंक्लेव इलाके में 5 साल की बच्ची की सांप काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची झुग्गी में सो रही थी. इसी दौरान उसे एक जहरीला सांप ने काट लिया. बच्ची को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

मृतक बच्ची की पहचान आरती के तौर पर हुई है. गंधर्व सिंह जीटीवी अस्पताल के पीडब्ल्यूडी ऑफिस में चौकीदार है. आरती अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ इलाके की एक झुग्गी बस्ती में रहती थी. गंधर्व सिंह के मुताबिक, उनके बड़े बेटे के पैर में कुछ दिक्कत है. 10 अगस्त को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बड़े बेटे के साथ अस्पताल में ही रह रहे थे. जबकि उनकी दोनों बच्चे और पत्नी झुग्गी में ही रह रहे थे. 16 अगस्त की सुबह जब उनकी पत्नी सोकर उठी तो देखा बेटी आरती के हाथ नील पड़ा हुआ है. झुग्गी से एक सांप निकलकर भागता हुआ नजर आया.

बच्ची की मां ने पड़ोसियों की मदद से उसे जीटीबी अस्पताल ले गई. अस्पताल में उसे भर्ती किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. 17 अगस्त की शाम आरती ने दम तोड़ दिया. अस्पताल से बच्ची की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराया गया उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें: दिल्लीः मजदूर की सांप के काटने से मौत, सुविधाएं न होने की वजह से देर से पहुंचा अस्पताल, कोबरा को देखकर हो जाएंगे हैरान!

ये भी पढ़ें: सांप के काटने पर नहीं जाएगी आपकी जान, बस करें ये एक छोटा सा उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.