ETV Bharat / state

पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में गार्ड को बंधक बनाकर फैक्ट्री में डकैती करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार - Delhi Five miscreants arrested - DELHI FIVE MISCREANTS ARRESTED

Delhi Five miscreants arrested: दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री के गार्ड को बंधक बनाकर रखने वाले 5 डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इन पांचों के आपराधिक रिकॉर्ड जांचने में जुटी है.

पांच बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पांच बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 2:03 PM IST

नई दिल्ली : पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर वहां डकैती डालने वाले पांच डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए 34 फोन, कुछ सिक्के और चाकू बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू मौर्य, निसार अहमद, महेश, ताज हुसैन और मोटे के तौर पर हुई है.

सीसीटीवी कैमरे के हेड हार्ड डिस्क भी ले गए थे आरोपी
डीसीपी ने बताया कि 18 अगस्त की रात 1 बजे बदमाशों ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री के गार्ड को बंधक बनाकर कंपनी में रखा. साथ ही वहां से 35 मोबाइल और 70 हजार मूल्य के सिक्के लूट लिए. भागते वक्त बदमाश वहां लगा सीसीटीवी कैमरे का हेड हार्ड डिस्क भी उठा ले गए.

सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई जांच
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया. जिससे पता चला कि लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश आनंद विहार बस अड्डे की तरफ से आए थे. आगे की जांच में बदमाश राजू मौर्य की पहचान हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. राजू ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह लूटे गए मोबाइल को नेपाल बॉर्डर पर जाकर बेचने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें : नोएडा में जेवरात बनाने वाली कंपनी से 2 किलो सोना चोरी, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

मुख्य आरोपी राजू के साथ 4 और अन्य आरोपी गिरफ्तार

उसके पास से 34 मोबाइल फोन बरामद हुआ आरोपी से पूछताछ के बाद उसके चार साथी को गाजीपुर वेजिटेबल मार्केट से गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से कुछ लूटे गए सिक्के और चाकू बरामद हुआ है.आरोपी राजू पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के दो मामले पहले से दर्ज है. जबकि बाकी आरोपियों पर कोई मामला दर्ज नहीं है.

ये भी पढ़ें : 26 किलो गोल्ड चोरी, तेलंगाना से गिरफ्तार हुआ पूर्व बैंक मैनेजर, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

नई दिल्ली : पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर वहां डकैती डालने वाले पांच डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए 34 फोन, कुछ सिक्के और चाकू बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू मौर्य, निसार अहमद, महेश, ताज हुसैन और मोटे के तौर पर हुई है.

सीसीटीवी कैमरे के हेड हार्ड डिस्क भी ले गए थे आरोपी
डीसीपी ने बताया कि 18 अगस्त की रात 1 बजे बदमाशों ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री के गार्ड को बंधक बनाकर कंपनी में रखा. साथ ही वहां से 35 मोबाइल और 70 हजार मूल्य के सिक्के लूट लिए. भागते वक्त बदमाश वहां लगा सीसीटीवी कैमरे का हेड हार्ड डिस्क भी उठा ले गए.

सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई जांच
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया. जिससे पता चला कि लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश आनंद विहार बस अड्डे की तरफ से आए थे. आगे की जांच में बदमाश राजू मौर्य की पहचान हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. राजू ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह लूटे गए मोबाइल को नेपाल बॉर्डर पर जाकर बेचने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें : नोएडा में जेवरात बनाने वाली कंपनी से 2 किलो सोना चोरी, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

मुख्य आरोपी राजू के साथ 4 और अन्य आरोपी गिरफ्तार

उसके पास से 34 मोबाइल फोन बरामद हुआ आरोपी से पूछताछ के बाद उसके चार साथी को गाजीपुर वेजिटेबल मार्केट से गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से कुछ लूटे गए सिक्के और चाकू बरामद हुआ है.आरोपी राजू पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के दो मामले पहले से दर्ज है. जबकि बाकी आरोपियों पर कोई मामला दर्ज नहीं है.

ये भी पढ़ें : 26 किलो गोल्ड चोरी, तेलंगाना से गिरफ्तार हुआ पूर्व बैंक मैनेजर, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.