ललितपुर: यूपी के ललितपुर में लगातार हो रही बारिश के बीच अलग अलग तीन स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. जिले के बिरधा में एक ही परिवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. खेत पर काम करते समय ये हादसा हुआ है. वहीं थाना बिरधा के देवरान और बरोदा में एक एक लोगों की मौत हुई है. वहीं एक शख्स झुलस गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि, बिरधा तहसील के ललितपुर में करीब चाढ़े चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से राजकुमारी पत्नी राजू, राजेश पुत्र हरिराम, जसोदा पत्नी राजू की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसको जिला अस्पताल लाया गया. वहीं तीन मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वहीं दूसरे मामले में तहसील पाली के ग्राम बड़ौदा बिजलोंन में सुंदरबाई पत्नी भगवत सिंह (43 वर्ष) की चार बजे से करीब आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. वहीं देवरान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
ललितपुर के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई पांच मौत पर दुख जताया है और तुरंत आर्थिक सहायता देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया की जिले के अलग अलग तीन गांवों में 5 लोगो की मौत हुई है, वहीं सभी मृतक व्यक्तियों के शव पोस्टमार्टम के भेज दिए हैं.