ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ की चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी - Snowfall on Peaks of Kedarnath

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 2:12 PM IST

Snowfall on Peaks of Kedarnath उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को बदरीनाथ की चोटियों पर बर्फबारी देखी गई थी. गुरुवार सुबह केदारनाथ की चोटियां सफेद चादर से ढकी दिखीं. ये सीजन की पहली बर्फबारी है.

Snowfall on Peaks of Kedarnath
केदारनाथ की चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी (PHOTO- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में बारिश जारी है. बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हैं. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम की चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था धाम में की गई है.

केदारनाथ की चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी (VIDEO-ETV Bharat)

बीते दो दिनों से पहाड़ों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं. बारिश का असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी पड़ रहा है. बारिश होने पर बार-बार यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ मंदिर के पीछे की चोटियां पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. ये चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं. चोटियों पर बर्फबारी के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गई है. ठंड को देखते हुए प्रशासन ने धाम में अलाव की भी व्यवस्था कर दी है.

डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी होने के चलते धाम में ठंड बढ़ गई है. धाम पहुंच रहे हर यात्री का ख्याल रखा जा रहा है. सोनप्रयाग में तीर्थ यात्रियों से निवेदन किया जा रहा है कि वे अपने साथ गर्म जूते, कपड़े और दवाई लेकर साथ चलें. केदारनाथ पैदल मार्ग में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं. यहां जवान तीर्थ यात्रियों को डेंजर जोन वाले स्थानों पर सुरक्षित तौर पर यात्रा करवा रहे हैं.

बदरीनाथ में भी हुई बर्फबारी: वहीं, बुधवार को दोपहर बाद बदरीनाथ धाम में भई सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई. बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हल्का-हल्का हिमपात होने से धाम के आस-पास ठंड भी महसूस की गई.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की चादर से ढकी चोटियां, स्कूलों में छुट्टी के आदेश

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में बारिश जारी है. बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हैं. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम की चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था धाम में की गई है.

केदारनाथ की चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी (VIDEO-ETV Bharat)

बीते दो दिनों से पहाड़ों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं. बारिश का असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी पड़ रहा है. बारिश होने पर बार-बार यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ मंदिर के पीछे की चोटियां पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. ये चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं. चोटियों पर बर्फबारी के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गई है. ठंड को देखते हुए प्रशासन ने धाम में अलाव की भी व्यवस्था कर दी है.

डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी होने के चलते धाम में ठंड बढ़ गई है. धाम पहुंच रहे हर यात्री का ख्याल रखा जा रहा है. सोनप्रयाग में तीर्थ यात्रियों से निवेदन किया जा रहा है कि वे अपने साथ गर्म जूते, कपड़े और दवाई लेकर साथ चलें. केदारनाथ पैदल मार्ग में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं. यहां जवान तीर्थ यात्रियों को डेंजर जोन वाले स्थानों पर सुरक्षित तौर पर यात्रा करवा रहे हैं.

बदरीनाथ में भी हुई बर्फबारी: वहीं, बुधवार को दोपहर बाद बदरीनाथ धाम में भई सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई. बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हल्का-हल्का हिमपात होने से धाम के आस-पास ठंड भी महसूस की गई.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की चादर से ढकी चोटियां, स्कूलों में छुट्टी के आदेश

Last Updated : Sep 12, 2024, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.