नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव में दो पक्षों में मामूली बात पर जमकर मारपीट हो गई. फिर एक पक्ष ने कुछ और लोगों को मौके पर बुला लिया जिसकी वजह से मामला इतना बिगड़ गया कि फायरिंग हो गई. इस दौरान खड़ी कार पर कई राउंड फायरिंग की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, कोट गांव में रहने वाले दो पक्षों में बीते दिनों किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वहीं पुरानी रंजीश को देखते हुए शनिवार को दो पक्ष जब अशोक हॉस्पिटल के पास आमने-सामने आए तो फिर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई.
ये भी पढ़ें : कालिंदी कुंज में गोली मारकर दोस्त की हत्या करने वाला प्रॉप्टी डीलर गिरफ्तार, 5 लाख रुपये पर हुआ था विवाद
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोट गांव निवासी शिवा का उसी गांव निवासी मोंटी और उज्जवल से अशोक हॉस्पिटल पर विवाद हो गया. इसके बाद बीच बचाव होने के बाद एक पक्ष कोट नहर पहुंच गया और दूसरा पक्ष ने भी कोट नहर पर पहुंचकर पहले पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए. इसके बाद शिवा ने अपने दोस्त रवि तथा एक अज्ञात को कोट नहर पर बुला लिया.
उसके बाद शिवा के दोस्त रवि ने गाड़ी स्विफ्ट यूपी 16 सी एक्स 6883 को एक खाली जगह पर खड़ी कर दिया. जहां पर मोंटी ने जाकर गाड़ी पर गोली चला दी हालांकि गनीमत रही की गाड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सूचना के बाद दादरी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पीड़ित पक्ष की शिकायत लेकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : कार में बच्चों को छोड़कर गए पेरेंट्स, लौटे तो बच्चे और कार दोनों गायब; किडनैपर को पकड़ने के लिए पुलिस ने कर दिखाया ये कमाल.