नई दिल्ली: दिल्ली में फिर रंगदारी मांगी जानी शुरू हो गई है. बाहरी दिल्ली के नांगलोई में तीन बदमाशों ने फर्नीचर की दुकान पर और बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिल्ली पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. हालांकि इन दोनों वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ.
नांगलोई की वारदात में गोलीबारी करने वाले शूटरों ने एक पर्चा छोड़ा. पर्ची में गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा है और 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. दिल्ली पुलिस ने शूटरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. सोमवार देर शाम तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा था. स्थानीय पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ व अपराध शाखा की टीमें शूटरों की तलाश में लगी हुई थीं. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने वारदात होने की पुष्टि की है.
तीन नकाबपोश बदमाशों ने की ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग : पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त पीड़ित अपनी दुकान पर मौजूद था. तभी तीन नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान पर आए और हवाई फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं और फिर स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही नांगलोई थाना पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची .इससे पहले वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में इसी तरह से बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की साथ ही उनसे पैसे भी मांगे गए.
#WATCH | Delhi: Information was received about an incident of firing at a shop in PS Nangloi area. The complainant said that three boys with their faces covered came to the shop, fired several rounds in the air and ran away. A case is being registered. Search for the accused is… pic.twitter.com/iiNwTwaqBm
— ANI (@ANI) November 4, 2024
पीड़ित दुकानदार ने बताया जान का खतरा : पुलिस का दावा है बदमाशों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तार के लिए कई टीम लगी हुई है. हालांकि पीड़ित दुकानदार का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया उसमें किसी को भी जान को खतरा हो सकता था. देश में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए उनका यह भी कहना है कि जाहिर है बदमाश पैसे के लिए डराने के लिए ही फायरिंग करके गए हैं.
फर्नीचर की दुकान पर बदमाशों ने छोड़ी पर्ची : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्नीचर की दुकान पर गोलीबारी करने वाले बदमाशों ने वहां एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा है. फिरौती की मांग की गई है. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि कितनी फिरौती मांगी गई है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें :