हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं के पास हल्दूचौड़ इलाके में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां इंडियन आयल डिपो से सटे जंगल की झाड़ियां में आग लग गई थी, जो फैलते हुए इंडियन ऑयल डिपो के बाउंड्री और पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई थी. इंडियन ऑयल डिपो से पास आग की लपटे देख वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था.
इंडियन ऑयल डिपो के पास आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को दी गई है. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, तब कही जाकर इंडियन ऑयल डिपो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
इंडियन ऑयल डिपो के सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है. इसके अलावा इंडियन ऑयल डिपो के सुरक्षाकर्मी भी अंदर से अपनी फायर व्यवस्था को दुरुस्त किए हुए थे. टैंक को ठंडा करने का काम किया गया था. हालांकि समय रहते दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया था, इसीलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
बता दें कि लालकुआं के पास हल्दूचौड़ में इंडियन ऑयल का डिपो है, जहां बड़े-बड़े टैंकों में लाखों लीटर डीजल-पेट्रोल भरा रहता है. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हल्दूचौड़ के इंडियन ऑयल डिपो से डीजल-पेट्रोल की सप्लाई होती है.
पढ़ें--