नई दिल्लीः नजफगढ़ इलाके के नांगली सक्रावती मेट्रो स्टेशन के नीचे अचानक ट्रक में आग लग गई. मौके पर दो फायर टेंडर ने आकर आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. चलते ट्रक में आग लगी.
मौसम में पिछले तीन दिनों से आए बदलाव के बाद भी आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक दिन पहले द्वारका इलाके के एक स्कूल के भीतर खड़ी स्कूल बस में अचानक आग लग गई थी और देखते-देखते छह स्कूल बस जल गईं. वहीं, सोमवार शाम नजफगढ़ इलाके के नगली सकरावती मेट्रो स्टेशन के नीचे अचानक एक ट्रक में आग लगने की घटना हुई.
चलते ट्रक में लगी आग
आग चलते ट्रक में ही लगी और जैसे ही इस बात की भनक ट्रक के ड्राइवर को लगी अचानक उसने ट्रक मेट्रो स्टेशन के नीचे रोका और वह फौरन बाहर निकल आया. बहुत कम देर में ही आग तेजी से फैलने लगी. इस घटना की जानकारी पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी गई और मौके पर दो फायर टेंडर ने आकर आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका यह जताई जा रही है की शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी.
बता दें कि घरों में और इंडस्ट्रियल इलाके में भी आग लगने की घटनाओं में बढ़ती गर्मी के साथ तेजी आ जाती है, जहां एक दिन पहले द्वारका के निजी स्कूलों में खड़ी स्कूल बस में आग लगने की घटना हो गई. वहीं, 3 दिन पहले मायापुरी इलाके की झुग्गी में आग लगने की घटना सामने आई जिसमें 15 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. इन घटनाओं की वजह भी शॉर्ट सर्किट ही पता चली है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा में कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 8 लोग अरेस्ट