भिलाई\दुर्ग: भिलाई के कृष्णा नगर वार्ड 8 धन्वंतरी स्कूल के पास एक मकान में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा कैश और लाखों की ज्वेलरी खाक हो गई.
शादी वाले घर में आग से तबाही: भिलाई के कृष्णा नगर में हीरामन साव के मकान में आग लगने की घटना हुई. हीरामन साव के परिवार में पांच लोग हैं. परिवार सब्जी का व्यापार करता है. हीरामन साव के बेटे राहुल साव की शादी की तैयारी घर में चल रही थी. लिहाजा घर में कैश के साथ ही सोने चांदी के जेवर भी रखे हुए थे. गुरुवार दोपहर को परिवार पड़ोस में शांतिभोज कार्यक्रम में गया था. इसी दौरान घर में आग लग गई. पड़ोसियों ने घर वालों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
कैश और ज्वेलरी के साथ पूरा सामान जल कर खाक: परिवार वालों ने बताया कि घर में पांच लाख रुपये के जेवर रखे हुए थे. एक दिन पहले बैंक से 1 लाख 20 हजार रुपये का लोन लिया था. वो भी घर में रखा हुआ था. आग लगने से घर का सारा सामान, कैश, ज्वेलरी सब कुछ खाक हो गया. इधर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों और घरवालों ने मिलकर आग बुझाया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है हालांकि अब तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.