ETV Bharat / state

शादी की तैयारी कर रहे घर में लगी आग, लाखों रुपये कैश के साथ जेवर भी जलकर खाक - BHILAI FIRE

दुर्ग में एक घर में आग लगने से सबकुछ बर्बाद हो गया. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

bhilai fire
भिलाई में शादी वाले घर में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

भिलाई\दुर्ग: भिलाई के कृष्णा नगर वार्ड 8 धन्वंतरी स्कूल के पास एक मकान में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा कैश और लाखों की ज्वेलरी खाक हो गई.

शादी वाले घर में आग से तबाही: भिलाई के कृष्णा नगर में हीरामन साव के मकान में आग लगने की घटना हुई. हीरामन साव के परिवार में पांच लोग हैं. परिवार सब्जी का व्यापार करता है. हीरामन साव के बेटे राहुल साव की शादी की तैयारी घर में चल रही थी. लिहाजा घर में कैश के साथ ही सोने चांदी के जेवर भी रखे हुए थे. गुरुवार दोपहर को परिवार पड़ोस में शांतिभोज कार्यक्रम में गया था. इसी दौरान घर में आग लग गई. पड़ोसियों ने घर वालों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

भिलाई में शादी वाले घर में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कैश और ज्वेलरी के साथ पूरा सामान जल कर खाक: परिवार वालों ने बताया कि घर में पांच लाख रुपये के जेवर रखे हुए थे. एक दिन पहले बैंक से 1 लाख 20 हजार रुपये का लोन लिया था. वो भी घर में रखा हुआ था. आग लगने से घर का सारा सामान, कैश, ज्वेलरी सब कुछ खाक हो गया. इधर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों और घरवालों ने मिलकर आग बुझाया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है हालांकि अब तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

bhilai fire
घर में हो रही थी शादी की तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
पेंड्रा में असामाजिक तत्वों का आतंक, दो जगहों पर की आगजनी
पत्नी से विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, सिलेंडर ब्लास्ट में हसबैंड की मौत, पुलिसकर्मी सहित 4 झुलसे
भिलाई में दो पक्षों में पुराना विवाद गहराया, मारपीट के बाद कार में लगाई आग

भिलाई\दुर्ग: भिलाई के कृष्णा नगर वार्ड 8 धन्वंतरी स्कूल के पास एक मकान में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा कैश और लाखों की ज्वेलरी खाक हो गई.

शादी वाले घर में आग से तबाही: भिलाई के कृष्णा नगर में हीरामन साव के मकान में आग लगने की घटना हुई. हीरामन साव के परिवार में पांच लोग हैं. परिवार सब्जी का व्यापार करता है. हीरामन साव के बेटे राहुल साव की शादी की तैयारी घर में चल रही थी. लिहाजा घर में कैश के साथ ही सोने चांदी के जेवर भी रखे हुए थे. गुरुवार दोपहर को परिवार पड़ोस में शांतिभोज कार्यक्रम में गया था. इसी दौरान घर में आग लग गई. पड़ोसियों ने घर वालों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

भिलाई में शादी वाले घर में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कैश और ज्वेलरी के साथ पूरा सामान जल कर खाक: परिवार वालों ने बताया कि घर में पांच लाख रुपये के जेवर रखे हुए थे. एक दिन पहले बैंक से 1 लाख 20 हजार रुपये का लोन लिया था. वो भी घर में रखा हुआ था. आग लगने से घर का सारा सामान, कैश, ज्वेलरी सब कुछ खाक हो गया. इधर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों और घरवालों ने मिलकर आग बुझाया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है हालांकि अब तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

bhilai fire
घर में हो रही थी शादी की तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
पेंड्रा में असामाजिक तत्वों का आतंक, दो जगहों पर की आगजनी
पत्नी से विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, सिलेंडर ब्लास्ट में हसबैंड की मौत, पुलिसकर्मी सहित 4 झुलसे
भिलाई में दो पक्षों में पुराना विवाद गहराया, मारपीट के बाद कार में लगाई आग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.