कौशांबी : कौशांबी के विकास भवन में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से विकास भवन परिषद में काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. आग बिकराल होने के चलते कई कर्मचारी विकास भवन के अंदर ही फंस गए. हालांकि आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के साथ ही फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
मंझनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित विकास भवन परिषद में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे विकास भवन परिषद में काम करने वाले कई कर्मचारी भवन के अंदर फंस गए. धुंए के कारण कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, लेकिन सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ पहुंचे कर्मचारियों टीम ने बिल्डिंग में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि बिल्डिंग परिसर में मौजूद बैंक ऑफ बड़ौदा में आग नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
मुख्य विकास अधिकारी अजित कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. जिस जगह पर वेस्टेज रखा हुआ था, वहीं से आग की शुरुआत हुई. इसके बाद पूरे बिल्डिंग में धुंए का गुबार भर गया. इसके अलावा बिल्डिंग में रखे अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहे थे. जिसके कारण आग बुझाने में दिक्कत हुई. हालांकि अग्निशमन दल समय से पहुंच गया था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
यह भी पढ़ें : बीड़ी पीने की लत ने झोपड़ी में लगाई आग, कौशांबी के बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत
यह भी पढ़ें : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो बच्चे झुलसे, विस्फोट होने से कई मकान क्षतिग्रस्त