कुल्लू: जिला कुल्लू की महाराजा कोठी के भुलंग गांव में बीती रात के समय एक मकान में आग लग गई. आग लगने से घर के भीतर रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से प्रभावित परिवार को 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि 20 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया. आग लगने की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार यह आग की घटना बीती देर रात पेश आई. जब भूलंग गांव की रहने वाली शिवदासी के मकान में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर लोगों को इसकी जानकारी हुई. सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया. वहीं, टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रेम भारद्वाज ने बताया कि, 'आग की इस घटना में शिवदासी पत्नी स्वर्गीय मेहर चंद का मकान जलने से दो लाख का नुकसान हुआ है, जबकि 20 लाख की संपत्ति को बचाया गया है.'
आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता
दमकल विभाग के सब फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि, 'मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना में दो मकानों को जलने से बचाया गया है. उन्होंने कहा कि 20 लाख की संपत्ति की राख होने से बचाने में कामयाबी मिली है.'