सूरजपुर: भैयाथान ब्लॉक के चिकनी गांव में बोरवेल से आग निकल रही है. गांववालों के मुताबिक किसान ने अपने खेत में बोरिंग कराया है. बोरिंग की गहराई करीब 150 फीट है. बोरिंग के पास ही एक नाला भी है. गांववालों का कहना है कि बोरिंग पूरा होने के बाद बोरवेल से खूब पानी निकला. मौके पर मौजूद एक किसान ने जैसे ही बोरिंग के पास माचिस की तिल्ली जलाई बोरिंग से पानी की जगह आग निकलने लगी. पीएचई विभाग का कहना है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस हो सकता है.
बोरिंग से पानी की जगह निकली आग: बोरिंग से आग निकलने की खबर जैसे ही गांव में फैली लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. गांव वालों ने अपने स्तर से आग को बुझाने की भी कोशिश की. आग बुझने के बजाए और भड़क जा रही है. बोरिंग से आग निकलने के चलते गांववालों में दहशत का माहौल है. पीएचई विभाग की अभियंता का कहना है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस हो सकता है. गैस की वजह से ही आग जल रही है. पीएचई विभाग ने लोगों को सावधान किया है.
हमने बोरिंग से पानी निकलते तो देखा था लेकिन आग निकलते पहली बार देखा. - सुरेश सिंह, ग्रामीण
जमीन के नीचे मिथेन गैस जमा हो सकता है. सूरजपुर में कई कोयले के खदान भी हैं. आग को बंद करने के लिए रेती बोरिंग में डाली जा सकती है. रेती को धीरे धीरे कर डालने से आग बुझ जाएगी. आग से खतरा भी है. आग जमीन के नीचे कोयले के ढेर में भी पहुंच सकती है. - प्रदीप खलखो, कार्यपालन अभियंता, पीएचई विभाग
जमीन के नीचे गैस: पीएचई विभाग भी ये मान रहा है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस के जमा होने से आग लगी हो. गांव वाले जहां जमीन से निकल रही गैस और उसमें लगी आग को लेकर परेशान हैं. कुछ गांववाले इसे दैवीय चमत्कार मानकर पूजा पाठ भी करने लगे हैं.