ETV Bharat / state

बोरवेल से पानी की जगह आग, भैयाथान में फैली दहशत, आग बुझाने की कोशिश जारी - FIRE ERUPTS FROM BOREWELL

किसान ने अपने खेतों की सिंचाई के लिए बोरिंग कराया. बोरवेल से पहले पानी निकला फिर माचिस जलाते ही आग निकलने लगी.

FIRE ERUPTS FROM BOREWELL
भैयाथान में फैली दहशत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 5:09 PM IST

सूरजपुर: भैयाथान ब्लॉक के चिकनी गांव में बोरवेल से आग निकल रही है. गांववालों के मुताबिक किसान ने अपने खेत में बोरिंग कराया है. बोरिंग की गहराई करीब 150 फीट है. बोरिंग के पास ही एक नाला भी है. गांववालों का कहना है कि बोरिंग पूरा होने के बाद बोरवेल से खूब पानी निकला. मौके पर मौजूद एक किसान ने जैसे ही बोरिंग के पास माचिस की तिल्ली जलाई बोरिंग से पानी की जगह आग निकलने लगी. पीएचई विभाग का कहना है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस हो सकता है.

बोरिंग से पानी की जगह निकली आग: बोरिंग से आग निकलने की खबर जैसे ही गांव में फैली लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. गांव वालों ने अपने स्तर से आग को बुझाने की भी कोशिश की. आग बुझने के बजाए और भड़क जा रही है. बोरिंग से आग निकलने के चलते गांववालों में दहशत का माहौल है. पीएचई विभाग की अभियंता का कहना है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस हो सकता है. गैस की वजह से ही आग जल रही है. पीएचई विभाग ने लोगों को सावधान किया है.

खेत से निकल रही आग (ETV Bharat)

हमने बोरिंग से पानी निकलते तो देखा था लेकिन आग निकलते पहली बार देखा. - सुरेश सिंह, ग्रामीण

जमीन के नीचे मिथेन गैस जमा हो सकता है. सूरजपुर में कई कोयले के खदान भी हैं. आग को बंद करने के लिए रेती बोरिंग में डाली जा सकती है. रेती को धीरे धीरे कर डालने से आग बुझ जाएगी. आग से खतरा भी है. आग जमीन के नीचे कोयले के ढेर में भी पहुंच सकती है. - प्रदीप खलखो, कार्यपालन अभियंता, पीएचई विभाग

जमीन के नीचे गैस: पीएचई विभाग भी ये मान रहा है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस के जमा होने से आग लगी हो. गांव वाले जहां जमीन से निकल रही गैस और उसमें लगी आग को लेकर परेशान हैं. कुछ गांववाले इसे दैवीय चमत्कार मानकर पूजा पाठ भी करने लगे हैं.

सूरजपुर जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी मॉकड्रिल, आगजनी से बचने के बताए गए तरीके
दूसरी पत्नी ने सौतन पर लगाया पति पर एसिड फेंकने का आरोप
अधिकारियों सहित रैन बसेरा स्टाफ पर महिला के गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

सूरजपुर: भैयाथान ब्लॉक के चिकनी गांव में बोरवेल से आग निकल रही है. गांववालों के मुताबिक किसान ने अपने खेत में बोरिंग कराया है. बोरिंग की गहराई करीब 150 फीट है. बोरिंग के पास ही एक नाला भी है. गांववालों का कहना है कि बोरिंग पूरा होने के बाद बोरवेल से खूब पानी निकला. मौके पर मौजूद एक किसान ने जैसे ही बोरिंग के पास माचिस की तिल्ली जलाई बोरिंग से पानी की जगह आग निकलने लगी. पीएचई विभाग का कहना है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस हो सकता है.

बोरिंग से पानी की जगह निकली आग: बोरिंग से आग निकलने की खबर जैसे ही गांव में फैली लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. गांव वालों ने अपने स्तर से आग को बुझाने की भी कोशिश की. आग बुझने के बजाए और भड़क जा रही है. बोरिंग से आग निकलने के चलते गांववालों में दहशत का माहौल है. पीएचई विभाग की अभियंता का कहना है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस हो सकता है. गैस की वजह से ही आग जल रही है. पीएचई विभाग ने लोगों को सावधान किया है.

खेत से निकल रही आग (ETV Bharat)

हमने बोरिंग से पानी निकलते तो देखा था लेकिन आग निकलते पहली बार देखा. - सुरेश सिंह, ग्रामीण

जमीन के नीचे मिथेन गैस जमा हो सकता है. सूरजपुर में कई कोयले के खदान भी हैं. आग को बंद करने के लिए रेती बोरिंग में डाली जा सकती है. रेती को धीरे धीरे कर डालने से आग बुझ जाएगी. आग से खतरा भी है. आग जमीन के नीचे कोयले के ढेर में भी पहुंच सकती है. - प्रदीप खलखो, कार्यपालन अभियंता, पीएचई विभाग

जमीन के नीचे गैस: पीएचई विभाग भी ये मान रहा है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस के जमा होने से आग लगी हो. गांव वाले जहां जमीन से निकल रही गैस और उसमें लगी आग को लेकर परेशान हैं. कुछ गांववाले इसे दैवीय चमत्कार मानकर पूजा पाठ भी करने लगे हैं.

सूरजपुर जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी मॉकड्रिल, आगजनी से बचने के बताए गए तरीके
दूसरी पत्नी ने सौतन पर लगाया पति पर एसिड फेंकने का आरोप
अधिकारियों सहित रैन बसेरा स्टाफ पर महिला के गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.