नई दिल्ली : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके के बाद अब कालिंदी कुंज के पास वाली झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिसमें 40 से 50 बस्ती जलकर राख हो गई. घटना देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी गई. फायर बिग्रेड की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर कंचन कुंज इलाके में आग की घटना से लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया.
वहीं, पुलिस स्थानीय लोगों से आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, राहत की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्थानीय लोगों के बस्ती जलने से उन्हें बेघर और काफी नुकसान करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना में प्रशासन मदद करेगा या नहीं.
ये भी पढ़ें : नोएडा में किरायेदार परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, महिला समेत दो बच्चों की हालत गंभीर, मकान मालिक पर संगीन आरोप
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:45 बजे कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर कंचन कुंज इलाके में स्थित झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहीं. पुलिस के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की झुग्गियां भी चिंगारी की चपेट में आ गईं.
वहीं, पूरे इलाके में चारों ओर धुएं के गुब्बारे नजर आ रहे थे. पुलिस ने आसपास के लोगों को घटना स्थल से दूर रखा, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो. बता दें कि पिछले बुधवार को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में भीषण आग लगने से 150 से 200 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. इस घटना में झुग्गियों में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गये थे. हालांकि, किसी व्यक्ति के घायल होने या मरने की कोई खबर नहीं थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, 150 अधिक झुग्गियां जलकर खाक