ETV Bharat / state

केशवपुरम इलाके में जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर - Keshav Puram Fire Incident - KESHAV PURAM FIRE INCIDENT

Fire Incident In Delhi: दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. पांच घंटे से लगातार दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है, लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2024, 7:39 PM IST

जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं आए दिन होते रहती है. ताजा मामला उत्तरी पश्चिमी जिला के केशव पुरम इलाके से समाने आया है, जहां लॉरेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की करीब 20 गाड़ियां पांच घंटे से आग बुझाने में जुटी है.

दरअसल, लॉरेंस रोड स्थित तीन मंजिला जूता-चप्पल बनाने वाली की फैक्ट्री में करीब 12 बजे आग लगी. दोपहर 12:15 बजे आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद शुरुआती में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन आग इतनी तेज फैल रही थी कि दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर भेजा गया. फिलहाल सभी गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

बता दें, आग की लपटे और धुआं अभी भी देखा जा सकता है. 5 घंटे से ज्यादा का वक्त होने की वजह से आसपास की फैक्ट्रियों को भी खतरा है, इसलिए आसपास के दोनों फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है. दिल्ली का लॉरेंस रोड इलाका जहां पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है. इस बार रविवार का दिन होने की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में कर्मचारियों की छुट्टी है. इस वजह से हादसे के वक्त अंदर ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

दमकल अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री की छत और दीवारें पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है, इसलिए फैक्ट्री के अंदर दमकलकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं. पानी का छिड़काव भी सही से नहीं हो पा रहा है. बहरहाल, दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने से लाखों का नुकसान हो चुका है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका हैं.

ये भी पढ़ें:

जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं आए दिन होते रहती है. ताजा मामला उत्तरी पश्चिमी जिला के केशव पुरम इलाके से समाने आया है, जहां लॉरेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की करीब 20 गाड़ियां पांच घंटे से आग बुझाने में जुटी है.

दरअसल, लॉरेंस रोड स्थित तीन मंजिला जूता-चप्पल बनाने वाली की फैक्ट्री में करीब 12 बजे आग लगी. दोपहर 12:15 बजे आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद शुरुआती में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन आग इतनी तेज फैल रही थी कि दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर भेजा गया. फिलहाल सभी गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

बता दें, आग की लपटे और धुआं अभी भी देखा जा सकता है. 5 घंटे से ज्यादा का वक्त होने की वजह से आसपास की फैक्ट्रियों को भी खतरा है, इसलिए आसपास के दोनों फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है. दिल्ली का लॉरेंस रोड इलाका जहां पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है. इस बार रविवार का दिन होने की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में कर्मचारियों की छुट्टी है. इस वजह से हादसे के वक्त अंदर ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

दमकल अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री की छत और दीवारें पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है, इसलिए फैक्ट्री के अंदर दमकलकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं. पानी का छिड़काव भी सही से नहीं हो पा रहा है. बहरहाल, दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने से लाखों का नुकसान हो चुका है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.