नई दिल्ली: नोएडा में एक आईटी कंपनी के दूसरे तल पर एसी के इनडोर यूनिट में ब्लास्ट होने से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर करीब दो घंटे में काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार, जिस समय आग लगी थी कंपनी के अंदर कई कर्मचारी काम कर रहे थे. वहीं, स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में एसआरके इलेक्ट्रॉनिक बिल्डिंग में एक आईटी कंपनी है. जहां आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग बढ़ती देख चार अन्य गाड़ियों को भी फायर स्टेशन से रवाना किया गया. हालांकि तीन गाड़ियों की मदद से ही आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान कंपनी के अंदर अफरातफरी का माहौल रहा.
अग्निशमन कर्मियों की मेहनत के कारण आग दूसरे तल से ऊपर नहीं पहुंच सकी. कंपनी के बाहर भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया. गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. कंपनी के दूसरे तल पर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
आसपास की कंपनी को कराया गया खाली: आग लगने के बाद जैसे ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची आसपास की इमारतों को भी खाली कराना प्रारंभ कर दिया. आईटी कंपनी की बिल्डिंग के अलावा आसपास की इमारतों पर भी पानी की बौछार इस दौरान होती रही. जिस समय हादसा हुआ कंपनी के अंदर करीब 20 कर्मचारी काम कर रहे थे. एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को कंपनी के बाहर देर शाम तक तैयार रखा गया, ताकि अगर आग फिर धधके तो उसपर पूरी तरह से काबू पाया जा सके. मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी इस दौरान मौके पर मौजूद रहे.