अजमेर. जिले के निकट राजोसी और हटूंडी गांव के बीच मालगाड़ी के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, 2 घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा.
अजमेर के निकट राजोसी और हटूंडी गांव के पास मालगाड़ी के इंजन के ऊपरी हिस्से में आग लग गई. इंजन में मौजूद लोको पायलट को जब इंजन में आग लगने की भनक लगी तो उसने तुरंत रेलवे स्टेशन फोन किया. सूचना पर तुरंत पावर कट किया गया. दरअसल, मालगाड़ी का इंजन विद्युत संचालित है. इसके बाद मालगाड़ी से इंजन को अलग कर लोको पायलट पास के हटूंडी स्टेशन पर ले गया. यहां सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे के कारण मालगाड़ी के डिब्बे 2 घंटे तक ट्रैक पर खड़े रहे, जिससे यातायात अवरुद्ध रहा. यातायात को बहाल करने के लिए अजमेर से इंजन बुलाया गया. इसके बाद मालगाड़ी अजमेर की ओर रवाना हो गई.
पढ़ें. दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर धधकी चलती हुई मालगाड़ी, दो कोचों में अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी नसीराबाद से अजमेर की ओर आ रही थी. इस दौरान लोको पायलट को इंजन से धुआं उठता हुआ नजर आया. कुछ ही देर में आग की लपटें भी नजर आने लगी. गनीमत रही कि लोको पायलट की सजगता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. इस घटना में लोको पायलट सुरक्षित है. हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के अधिकारी और कर्मी मौके पर पंहुच गए. वहीं, रेलवे की तकनीकी टीम और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. रेलवे अधिकारियों की एक कमेटी हादसे की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौपेंगी.