नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 10 में एक फर्नीचर शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद जब लपटे बाहर आने लगी तब लोगों को घटना की जानकारी हुई. यह घटना उस समय हुई जब शोरूम को बंद करके मालिक और कर्मचारी जा चुके थे. बुधवार देर रात लगी इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन शोरूम को काफी नुकसान पहुंचा है. फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. इस आग में बताया जा रहा है कि लाखों का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया.
नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-10 के इस शोरूम में आग लगने की जैसे ही खबर लगी तभी फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर फायर सर्विस यूनिट ने 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के गांधीनगर में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
वहीं इस घटना के बाद चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार को नोएडा के एक फर्नीचर शोरूम एम एस ऑफिस सर्विस मे आग लगी थी. जो की सी 454 सेक्टर 10 में स्थित है. दुकान बंद करने के बाद ही आग की घटना हुई. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. जिसे फायर सर्विस की मदद से बुझा दिया गया है, कोई जनहानि नहीं है. आग में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन करने के लिए फायर कर्मियों द्वारा जांच की जा रही है. सभी पहलूओं को जांच के दौरान ध्यान में रखा जाएगा. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
ये भी पढ़ें- नोएडा में गैस रिसाव के बाद ढाबे में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू