ETV Bharat / state

हल्द्वानी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Fire in Shop Haldwani - FIRE IN SHOP HALDWANI

Fire Broke Out in Haldwani हल्द्वानी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. अग्निशमन विभाग की टीम ने दो गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

FIRE BROKE OUT AUTO PARTS SHOP
हल्द्वानी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 31, 2024, 8:23 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में वर्कशॉप लाइन में देर रात एक दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप फैल गया. जिसे देख लोगों में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों की आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया.

बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अगर थोड़ी देर हो जाती तो आग कई अन्य दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचता. दरअसल, शास्त्री कुंडा बरसाती गली निवासी गुरदीप सिंह की वर्कशॉप लाइन में चरनजीत ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान है. जहां देर रात दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

FIRE BROKE OUT AUTO PARTS SHOP
हल्द्वानी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुकान में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, टायर, मोबिल ऑयल के अलावा अन्य ज्वलनशील सामान रखा था, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई. आग लगने से दुकान पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया. आसपास की कुछ दुकानें भी आग की चपेट में आई है. आग से हुए नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो सका है, हालांकि बड़े नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में वर्कशॉप लाइन में देर रात एक दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप फैल गया. जिसे देख लोगों में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों की आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया.

बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अगर थोड़ी देर हो जाती तो आग कई अन्य दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचता. दरअसल, शास्त्री कुंडा बरसाती गली निवासी गुरदीप सिंह की वर्कशॉप लाइन में चरनजीत ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान है. जहां देर रात दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

FIRE BROKE OUT AUTO PARTS SHOP
हल्द्वानी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुकान में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, टायर, मोबिल ऑयल के अलावा अन्य ज्वलनशील सामान रखा था, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई. आग लगने से दुकान पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया. आसपास की कुछ दुकानें भी आग की चपेट में आई है. आग से हुए नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो सका है, हालांकि बड़े नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.