ETV Bharat / state

रोहतक में चलती गाड़ी में लगी आग, दो और गाड़ियां भी आई चपेट में, पांचों छात्रों ने कूदकर बचाई जान - FIRE BROKE OUT IN A MOVING CAR

रोहतक में एक पावर हाउस पर एक कार में आग गई. इस हादसे में पार्किंग में खड़ी दो और गाड़ी भी चपेट में आ गई.

FIRE BROKE OUT IN A MOVING CAR
चलती कार में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2024, 5:28 PM IST

रोहतक: शहर के पावर हाउस में चलती हुई एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि रोड पर तकरीबन एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं आग की चपेट में पार्किंग में खड़ी दो और गाड़ियां आ गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं गाड़ी में बैठे पांच युवकों ने भाग कर अपनी जान बचाई. पीड़ित के अनुसार उसने दो महीने पहले ही गाड़ी खरीदी थी.

2 अन्य गाड़ियां भी आई चपेट में : करीबन 2 महीने पहले लाखों रुपए लगाकर खरीदी गई स्कॉर्पियो में पावर हाउस पर अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो धूं-धूं कर जलने लगी. इस दौरान वहां खड़ी दो और अन्य गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गई. जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां पर हॉस्पिटल था.

चलती कार में लगी आग (ETV Bharat)

पांचों छात्रों ने कूदकर बचाई जान : जानकारी देते हुए स्कार्पियो सवार अमित ने बताया कि वो झज्जर जिले के दाबौदा गांव का रहने वाला है. रोहतक में पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज का अंतिम वर्ष का छात्र है. वह स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पहले शीला बाईपास चौक के नजदीक रहने वाले अपने 4 दोस्तों के पास पहुंचा. फिर वे सभी पांचों युवक गाड़ी में सवार होकर नेकीराम कॉलेज आए. इसके बाद महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी जा रहे थे. पावर हाउस चौक के नजदीक एक निजी अस्पताल के सामने अमित अपने एक दोस्त को गाड़ी से नीचे उतारने लगा, तभी इंजन से धुआं उठने लगा और कार ने आग पकड़ ली. पांचों छात्रों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद नीचे उतरकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठने लगी. इस आग ने सड़क किनारे अस्पताल के सामने खड़ी एक डॉक्टर व कैंटीन संचालक की गाड़ी को भी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें : करनाल: पंसारी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

रोहतक: शहर के पावर हाउस में चलती हुई एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि रोड पर तकरीबन एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं आग की चपेट में पार्किंग में खड़ी दो और गाड़ियां आ गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं गाड़ी में बैठे पांच युवकों ने भाग कर अपनी जान बचाई. पीड़ित के अनुसार उसने दो महीने पहले ही गाड़ी खरीदी थी.

2 अन्य गाड़ियां भी आई चपेट में : करीबन 2 महीने पहले लाखों रुपए लगाकर खरीदी गई स्कॉर्पियो में पावर हाउस पर अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो धूं-धूं कर जलने लगी. इस दौरान वहां खड़ी दो और अन्य गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गई. जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां पर हॉस्पिटल था.

चलती कार में लगी आग (ETV Bharat)

पांचों छात्रों ने कूदकर बचाई जान : जानकारी देते हुए स्कार्पियो सवार अमित ने बताया कि वो झज्जर जिले के दाबौदा गांव का रहने वाला है. रोहतक में पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज का अंतिम वर्ष का छात्र है. वह स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पहले शीला बाईपास चौक के नजदीक रहने वाले अपने 4 दोस्तों के पास पहुंचा. फिर वे सभी पांचों युवक गाड़ी में सवार होकर नेकीराम कॉलेज आए. इसके बाद महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी जा रहे थे. पावर हाउस चौक के नजदीक एक निजी अस्पताल के सामने अमित अपने एक दोस्त को गाड़ी से नीचे उतारने लगा, तभी इंजन से धुआं उठने लगा और कार ने आग पकड़ ली. पांचों छात्रों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद नीचे उतरकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठने लगी. इस आग ने सड़क किनारे अस्पताल के सामने खड़ी एक डॉक्टर व कैंटीन संचालक की गाड़ी को भी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें : करनाल: पंसारी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.