इंदौर: इंदौर के महू तहसील में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. मंगलवार को यहां मानपुर में मौजूद पानी की बोतल बनाने वाली निजी कंपनी के प्लांट में धमाकों के साथ आग लग गई. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान प्लांट के अंदर कई कर्मचारी मौजूद थे जो विस्फोट होने के बाद किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से बाहर निकले. फिलहाल आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें: जबलपुर में अचानक वैन बनी बम का गोला, धमाके से दहला इलाका परिवार के नीचे उतरते ही धू-धू कर जलने लगी कैब, ड्राइवर ने दिखाई समझदारी |
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने कहा कि, "यह वॉटर प्लांट एक मशहूर पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी का है, जिसमें अचानक आग लगी है. फिलहाल फायर ब्रिगेड और अन्य संसाधनों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किया जा रहे हैं. आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है."
प्लांट के अंदर विस्फोट होने से जान बचाकर भागे कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक जिस समय आग लगी उस दौरान प्लांट में कई कर्मचारी काम कर रहे थे. अचानक प्लांट के अंदर आग के फैलते ही विस्फोट होने लगे. विस्फोट से डरकर कर्मचारी जान बचाकर वहां से भागे. बताया जा रहा है कि आग लगने से प्लांट में मौजूद कई मशीनें और बोतल बनाने की यूनिट जल गई है. वहीं बॉयलर और प्लांट को भी आग से नुकसान हुआ है. फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है. साथ ही आग लगने के कारण की पड़ताल की जा रही है.