नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अलीपुर में कार्निवाल बैंक्वेट हाल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा है कि अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है. फायर टेंडर मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. आग ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपनी चपेट में ले लिया, जहां से आग की लपटें और धुंए का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
-
#WATCH | Fire broke out in Carnival Resort in Delhi's Alipur. Fire tenders rushed to the spot.
— ANI (@ANI) May 24, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/Z0BmPnr6Yz
दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब दोपहर 2 बजे मिली, जिसके बाद 15 अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है और आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार इलाके में घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत
हालांकि बैंक्वेट हॉल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल घटनास्थल पर कूलिंग का काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कूलिंग का काम पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आग किस कारण से लगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के संगम विहार इलाके में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Delhi NCR में गर्मी के मौसम में सड़क पर आग पकड़ रही गाड़ियां, ये टिप्स आपको रखेंगे सुरक्षित