नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके के अंदर एक गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. गोदाम में लकड़ी और कपड़े का सामान होने की वजह से आग इतनी तेजी से फैली की पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. यही नहीं गोदाम के पास बने घरों में भी आग पहुंचने लगी थी, जिसे दमकल की गाड़ियों ने वक्त रहते कंट्रोल किया वरना हादसा काफी भीषण भी हो सकता था.
यह गोदाम रिहायशी इलाके में बना होने की वजह से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता था. दिल्ली के इसी जिले में कभी गोदाम में आग कभी केमिकल के फैक्ट्री में आग लगना आम बात हो गई, जो आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लेती है. ऐसी ही घटना कुछ महीने पहले इसी बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर क्षेत्र में हुई थी. जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी और आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया था.
इसी तरह के कैमिकल के अवैध गोदाम इब्राहिमपुर इंट्री गेट और भलस्वा डेयरी में बड़ी संख्या में बने हुए हैं, जिनमें हादसों का डर हमेशा बना रहता है. जरूरत है प्रशासन वक्त रहते जागे और इलाकों के बीच में इस तरह के गोदामों के बनाने पर अंकुश लगाए. इस आग पर कई घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल कर लिया गया. हालांकि, यहां लाखों का सामान स्वाहा हो गया. लेकिन गनीमत रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें : नोएडा में गारमेंट की कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का कपड़ा जलकर खाक
फिलहाल यह आग किन कारणों से हुआ अब तक पता नहीं चल सका है. दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, आग पर कबूतर का लिया गया, लेकिन कॉलिंग का काम अभी भी जारी है. पूरी तरीके से खुले का काम खत्म होने के बाद ही दम का विभाग की तरफ से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली बेबी केयर सेंटर हादसा मामले की जांच तेज, अस्पताल में क्राइम और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य