ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में धू-धूकर जल गई डीटीसी बस, बाल-बाल बचे यात्री, देखें वीडियो - DTC Bus Fire Incident - DTC BUS FIRE INCIDENT

DTC Bus Fire Incident: ईस्ट दिल्ली के जगतपुरी इलाके में डीटीसी बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई. जिस बस में आग लगी उसमें सवारियां भरी हुई थी. आग लगने ही जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

जगतपुरी एरिया में डीटीसी बस में लगी भीषण आग
जगतपुरी एरिया में डीटीसी बस में लगी भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Aug 29, 2024, 2:59 PM IST

चंद सेकंड में राख बन गई DTC बस (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही डीटीसी और कलस्‍टर की बसों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. रविवार शाम को भी जखीरा फ्लाईओवर के पास एक कलस्टर बस में आग लगने की घटना सामने आई थी. अब ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके का सामने आया है जहां गुरुवार सुबह के वक्त सवार‍ियों से भरी एक ब्‍लू लाइन लो फ्लोर डीटीसी बस आग की भेंट चढ़ गई.

बस में आग इतनी जबरदस्त लगी क‍ि वो कुछ ही म‍िनटों में आग का गोला बन गई और धू धू कर जलने लगी. गनीमत यह रही की बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनको समय से ही बस से उतार द‍िया गया. बस में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ड्राइवर को दी. इसके तुरंत बाद ड्राइवर ने बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. इसके बाद जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपडगंज इलाके में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

"रूट नं पर एक DTC की बस नंबर 340 में जगतपुरी लाल बत्ती के पास आग लग गई. आग लगते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से खाली कर दिया गया. विस्फोट को नियंत्रित करने के लिए तीन फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे. बस पूरी तरह से जल गई है, और हमने अपनी तरफ से आग बुझाने के प्रयास किए। बस चालक ने उल्लेख किया कि एसी यूनिट में एक शॉर्ट सर्किट के कारण आग शुरू हो गई." -अनूप सिंह, STO

बता दें, रविवार शाम को भी जखीरा फ्लाईओवर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया था जब कलस्‍टर बस में अचानक आग लग गई थी. चालक और कंडक्टर ने पहले ही खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया था लेकिन देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई और सभी सवारियों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था. यह बस नई दिल्ली से नांगलोई की तरफ जा रही थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर पर चलती बस बनी आग का गोला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली रोडवेज बस, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- यात्रियों के लिए कितनी सेफ हैं इलेक्ट्रिक बस? दिल्ली में चल रही सभी बसों का होगा ऑडिट

चंद सेकंड में राख बन गई DTC बस (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही डीटीसी और कलस्‍टर की बसों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. रविवार शाम को भी जखीरा फ्लाईओवर के पास एक कलस्टर बस में आग लगने की घटना सामने आई थी. अब ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके का सामने आया है जहां गुरुवार सुबह के वक्त सवार‍ियों से भरी एक ब्‍लू लाइन लो फ्लोर डीटीसी बस आग की भेंट चढ़ गई.

बस में आग इतनी जबरदस्त लगी क‍ि वो कुछ ही म‍िनटों में आग का गोला बन गई और धू धू कर जलने लगी. गनीमत यह रही की बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनको समय से ही बस से उतार द‍िया गया. बस में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ड्राइवर को दी. इसके तुरंत बाद ड्राइवर ने बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. इसके बाद जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपडगंज इलाके में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

"रूट नं पर एक DTC की बस नंबर 340 में जगतपुरी लाल बत्ती के पास आग लग गई. आग लगते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से खाली कर दिया गया. विस्फोट को नियंत्रित करने के लिए तीन फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे. बस पूरी तरह से जल गई है, और हमने अपनी तरफ से आग बुझाने के प्रयास किए। बस चालक ने उल्लेख किया कि एसी यूनिट में एक शॉर्ट सर्किट के कारण आग शुरू हो गई." -अनूप सिंह, STO

बता दें, रविवार शाम को भी जखीरा फ्लाईओवर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया था जब कलस्‍टर बस में अचानक आग लग गई थी. चालक और कंडक्टर ने पहले ही खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया था लेकिन देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई और सभी सवारियों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था. यह बस नई दिल्ली से नांगलोई की तरफ जा रही थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर पर चलती बस बनी आग का गोला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली रोडवेज बस, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- यात्रियों के लिए कितनी सेफ हैं इलेक्ट्रिक बस? दिल्ली में चल रही सभी बसों का होगा ऑडिट

Last Updated : Aug 29, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.