देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान करने वालों की नामावली तैयार कर ली गई है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार की मानें तो लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्वाचक नामावली को अंतिम रूप दिया जा चुका है. निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के समय उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 83,37,914 मतदाता हैं. जो 5 लोकसभा सीट पर खड़े प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे.
उत्तराखंड में वोटरों की संख्या: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के मुताबिक, उत्तराखंड में 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता हैं. इसमें 43 लाख 17 हजार 579 पुरुष और 40 लाख 20 हजार 38 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि, थर्ड जेंडर के मतदाताओं की 297 हैं. वहीं, सर्विस वोटरों की संख्या 93 हजार 187 हैं. जिसमें 90 हजार 554 पुरुष सर्विस वोटर और 2 हजार 633 महिला सर्विस वोटर हैं.
![Voters in Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-03-2024/21102086_voter.png)
उत्तराखंड में पोलिंग स्टेशन: वहीं, उत्तराखंड में 11 हजार 729 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 12 पोलिंग पार्टियां मतदान से तीन दिन पहले पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होगी. इसमें 11 पोलिंग स्टेशन उत्तरकाशी और 1 पोलिंग स्टेशन पिथौरागढ़ जिले में चिन्हित किया गया है. वहीं, 705 पोलिंग पार्टियां मतदान से दो दिन पहले पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होगी. जबकि, 11 हजार 12 पोलिंग पार्टियां मतदान से एक दिन पहले पोलिंग स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगी. उधर, मतदान से दो दिन पहले प्रस्थान करने वाली सर्वाधिक पौड़ी जिले में 181 और अल्मोड़ा जिले में 136 पोलिंग पार्टियां हैं.
उत्तराखंड में सर्विस वोटरों की संख्या: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि उत्तराखंड में 93,187 सर्विस मतदाता हैं. जिनमें 90,554 पुरुष और 2,633 महिला मतदाता हैं. साथ ही उत्तराखंड में 12 ऐसे दूरस्थ क्षेत्र हैं, जिनमें पोलिंग पार्टी को चुनाव से 3 दिन पहले रवाना किया जाएगा. जबकि कुछ स्थानों पर मतदान से 2 दिन और दिन पहले पार्टियां रवाना की जाएगी.
![Dehradun DM Sonika](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-03-2024/uk-deh-05-inspection-vis-uk10026_29032024181253_2903f_1711716173_77.jpg)
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका सिंह ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधानसभा वार बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं जांची. साथ ही स्ट्रांग रूम में मानकों के तहत सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा. इसके अलावा स्ट्रांग रूम के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाते हुए 24×7 निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए. वहीं, स्ट्रांग रूम के बाहर शस्त्र बल तैनाती समेत अन्य व्यवस्थाएं जुटाने को भी कहा.
ये भी पढ़ें-