ETV Bharat / state

महाविद्यालय में शिक्षक और छात्र में मारपीट, दोनों घायल, पुलिस कर रही घटना की जांच - kushinagar college fight - KUSHINAGAR COLLEGE FIGHT

कुशीनगर के एक महाविद्यालय में मारपीट हो गई. इसमें शिक्षक और एक छात्र घायल हुए हैं. पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कॉलेज में पिटाई से अचेत हो गया छात्र.
कॉलेज में पिटाई से अचेत हो गया छात्र. (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 10:10 AM IST

पुलिस घटना की जांच कर रही है. (ईटीवी भारत)

कुशीनगर : पडरौना कोतवाली इलाके के एक महाविद्यालय में शिक्षक और छात्र में मारपीट हो गई. इसमें छात्र मरणासन्न हो गया. आरोप है कि शिक्षकों ने गुटबंदी कर बाहर से लोगों को बुलाकर छात्र की पिटाई कराई. मारपीट में शिक्षक भी घायल हुआ है. उसने आरोप लगाया है कि नकल करने से रोकने पर छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर उनकी पिटाई कर दी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल गायघाट में बद्री नारायण महाविद्यालय है. यहां परीक्षाएं चल रहीं हैं. विष्णु प्रताप महाविद्यालय सिंगहा का छात्र अभिषेक भी परीक्षा देने आया था. परीक्षा के दौरान शुक्रवार को छात्र और शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इससे छात्रों के एक गुट ने शिक्षक से मारपीट कर दी. इसमें शिक्षक घायल हो गया.

घायल शिक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि नकल से रोकने पर छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. इस मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही थी. इस बीच शनिवार को फिर से शिक्षक गुट ने छात्र को पिटवा दिया. इससे वह घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल छात्र ने आरोप लगाया है कि टीचर ने बाहर से गुंडे बुलवाकर पिटाई कराई. परीक्षा खत्म होने के बाद मुझे परीक्षा कक्ष में ही रोक दिया गया. जब सभी छात्र चले गए तो कुछ लोगों ने लाठी-डंडों के साथ जमकर पीटा. शोर मचने पर जब अन्य छात्र जुटने लगे तो गुंडे फरार हो गए.

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया है. दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : इटावा और धौरहरा में आज पीएम मोदी की जनसभा, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन; रोड शो से जुटाएंगे समर्थन

पुलिस घटना की जांच कर रही है. (ईटीवी भारत)

कुशीनगर : पडरौना कोतवाली इलाके के एक महाविद्यालय में शिक्षक और छात्र में मारपीट हो गई. इसमें छात्र मरणासन्न हो गया. आरोप है कि शिक्षकों ने गुटबंदी कर बाहर से लोगों को बुलाकर छात्र की पिटाई कराई. मारपीट में शिक्षक भी घायल हुआ है. उसने आरोप लगाया है कि नकल करने से रोकने पर छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर उनकी पिटाई कर दी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल गायघाट में बद्री नारायण महाविद्यालय है. यहां परीक्षाएं चल रहीं हैं. विष्णु प्रताप महाविद्यालय सिंगहा का छात्र अभिषेक भी परीक्षा देने आया था. परीक्षा के दौरान शुक्रवार को छात्र और शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इससे छात्रों के एक गुट ने शिक्षक से मारपीट कर दी. इसमें शिक्षक घायल हो गया.

घायल शिक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि नकल से रोकने पर छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. इस मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही थी. इस बीच शनिवार को फिर से शिक्षक गुट ने छात्र को पिटवा दिया. इससे वह घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल छात्र ने आरोप लगाया है कि टीचर ने बाहर से गुंडे बुलवाकर पिटाई कराई. परीक्षा खत्म होने के बाद मुझे परीक्षा कक्ष में ही रोक दिया गया. जब सभी छात्र चले गए तो कुछ लोगों ने लाठी-डंडों के साथ जमकर पीटा. शोर मचने पर जब अन्य छात्र जुटने लगे तो गुंडे फरार हो गए.

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया है. दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : इटावा और धौरहरा में आज पीएम मोदी की जनसभा, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन; रोड शो से जुटाएंगे समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.