शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान पर एक बार फिर पर्यटकों के बीच मारपीट का मामला समाने आया है. रिज पर हुई इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. रिज मैदान पर गुरुवार देर शाम कुछ युवक आपस में भिड़ गए और उनके बीच मारपीट भी हुई. मारपीट के बाद युवक मौके से फरार हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार करीब 7:15 बजे रिज मैदान पर छह से सात युवक किसी बात को लेकर आपस में उलझे और आपस में मारपीट करने लगे. मारपीट के बाद ये युवक लक्कड़ बाजार की तरफ भाग गए. पुलिस द्वारा रिज पर पूछताछ करने पर पता चला कि ये युवक बाहर से आए सैलानी थे. पुलिस ने मारपीट को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल भी उठा रहे हैं. रिज मैदान पर दिन भर सैकड़ों सैलानी पहुंचते हैं. पुलिस कर्मी भी यहां आस-पास मौजूद रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी रिज मैदान पर इस तरह की घटनाएं होने से लोगों में खासा गुस्सा है. लोगों ने इस तरह की मारपीट को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी की मांग की है.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब रिज मैदान पर इस तरह की मारपीट हुई हो. पहले भी मारपीट की घटनाएं यहां हो चुकी हैं. रिज पर हाई पावर कैमरे भी लगाए गए हैं. बावजूद इसके पुलिस रिज पर हुड़दंगियों को पकड़ नहीं पा रही है. कुछ माह पहले माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के समाने दुकान में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मृतक घायल अवस्था में खुद रिपोर्टिंग रूम में मदद मांगने पहुंचा था.