रोहतक : सावन के महीने में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदकर बैठा हुआ है. रोहतक में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब यहां घेवर खाने से लोगों को लेने के देने पड़ गए और उन्हें उल्टी,दस्त, पेट में दर्द और घबराहट होने लगी. हालात ये हो गए कि 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
घेवर खाने से 50 लोग बीमार : सावन के महीने में हरियाणा की सबसे फेमस मिठाई घेवर की अलग-अलग जगह पर सैकड़ों की संख्या में दुकान लगी हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते घेवर खाने से करीबन 50 लोगों की सेहत खराब हो गई. सभी बीमार लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ा है. अजायब गांव के रहने वाले शशि कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने दो दिन पहले रोहतक जिले के मदीना गांव में खुली एक दुकान से घेवर खरीदा था. पहले उन्होंने, उनकी पत्नी और फिर स्कूल से आने के बाद बच्चों ने घेवर खाया. करीबन 1 घंटे के बाद सभी को पेट में दर्द, उल्टी, दस्त और घबराहट होने लगी. हालात ये हो गए कि उनके पूरे परिवार को रोहतक में एक निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
घेवर ने पहुंचा दिया अस्पताल : इस बीच घेवर खाने के बाद बीमार पड़ी 10वीं क्लास में पढ़ने वाली खुशी ने बताया कि वो स्कूल से घर लौटी थी और आते ही उसने बड़े चाव से घेवर खा लिया जिसके चलते उसे पेट में दर्द, उल्टी और घबराहट जैसी दिक्कतें सामने आने लगी. इसके बाद फूड पॉयज़निंग को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. वहीं खुशी के पिता शशि ने बताया कि इस दुकान से काफी लोग घेवर लेकर गए थे और सभी की तबीयत घेवर खाने के बाद खराब हो गई. अब वे चाहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग आरोपी दुकानदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD
ये भी पढ़ें : CCTV में कैद "मौत", गुरुग्राम के स्विमिंग पूल में देखते ही देखते डूब गया बच्चा, टहलते रहे लाइफ गार्ड्स
ये भी पढ़ें : करनाल में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, पानीपत अस्पताल में उपचार जारी