लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम खुशखबरी लेकर आया है. बेरोजगार परिवहन निगम में नौकरी कर रोजगार हासिल कर सकते हैं. अगर आपके पास भी योग्यता है, तो परिवहन निगम में आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश के छह शहरों में संविदा पर पुरुष और महिला चालकों की भर्ती करेगा. महिला और पुरुष चालकों की भर्ती यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय बनारस, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली और भदोही में होगी.
परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि महिला और पुरुष चालकों के लिए कई सुविधाएं प्रबंधन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी. परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि बनारस क्षेत्र के अंतर्गत 250 संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी. संविदा चालक पर भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी की योग्यता कक्षा आठ पास और दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि महिला और पुरुष चालकों को प्रति किलोमीटर करीब 175 रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा. हर माह 3000 रुपये प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा.
उत्कृष्ट चालकों को प्रतिमाह 17000 रुपये फिक्स वेतन दिया जाएगा. चालक के परिवार को फ्री यात्रा पास और संविदा चालक को रात्रि भत्ता भी प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही यात्री राहत योजना के अंतर्गत साढ़े सात लाख रुपये और दुर्घटना बीमा के तहत 5,00,000 रुपये का कवरेज मिलेगा. संविदा चालकों को ईपीएफ की सुविधा भी दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि साल में 14 आकस्मिक अवकाश भी दिए जाएंगे. चालक के द्वितीय टेस्ट के दौरान कानपुर आने-जाने के लिए फ्री यात्रा पास और कानपुर वर्कशॉप में रहने के दौरान खाना भी मुफ्त में मिलेगा. वहां पर रुकने के लिए भी कोई चार्ज नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें- यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन की 5 वजहें; राजपूतों की नाराजगी ने भी लुटिया डुबोई - BJP Poor Performance Reason