गौरेला पेंड्रा मरवाही: मझगवां के गांव वाले मंगलवार को सुबह घर से बाहर निकले तो उनको दो भालू नजर आए. गांव वालों के मुताबिक एक मादा भालू थी और दूसरा उसका बच्चा था. गांववालों का कहना है कि इससे पहले भी मादा भालू बच्चे को अपनी पीठ पर बिठाकर गांव के आस पास देखी गई है. आज भी सुबह सुबह वो बच्चे के साथ गांव से बाहर निकल रही थी. गांव वालों ने खेतों से जाते जब भालू को देखा तो शोर मचाकर उनको वहां से भगा दिया. भीड़ का शोर सुनकर मादा भालू और उसका बच्चा जंगल की ओर भाग गए.
गांव के करीब पहुंचा भालू: गांव वालों का कहना है कि मादा भालू और उसका सफेद बच्चा दोनों बीते कई महीनों से गांव का रुख कर रहे हैं. भालू के गांव में आने और जाने का कई वीडियो भी सामने आ चुका है. गांव वाले भालू और उसके बच्चे के आने से परेशान हैं. गांव वालों का क कहना है कि भालू कभी भी उनके बच्चों पर हमला कर सकते हैं. वन विभाग को पूर्व में भी भालू के गांव की ओर आने की सूचना दी गई है.
मरवाही है भालुओं का रिहायशी इलाका: मरवाही के घने जंगल भालुओं को खूब पसंद आते हैं. घने जंगल के चलते बड़ी संख्या में यहां भालुओं का सुरक्षित पनाहगार है. जंगल में घटते जल स्रोत और खाने पीने की कमी के चलते कई बार भालू रिहायशी इलाके का रुख करते हैं. इंसानी बस्ती के करीब आने से भालू और इंसानों के बीच संघर्ष की संभावना भी बढ़ती है.