नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कराई है. महिला सेक्टर-78 स्थित एक सोसायटी की निवासी है और वह पेशे से बैंक मैनेजर है. पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में उनकी शादी हुई थी. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी के समय से दहेज के लिए मानसिक उत्पीड़न किया. उनके परिवार ने शादी में दहेज भी दिया था, जिसके बावजूद उनसे मारपीट भी की गई.
अब उन्होंने पति, सास, ससुर और दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियो कों बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में दहेज के लिए पत्नी की हत्या, पति समेत दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क: वहीं, तीन हजार से अधिक फर्जी फर्म तैयार कर सरकार को करीब 15 हजार करोड़ रुपये की जीएसटी का नुकसान पहुंचाने के मामले में कुर्की का वारंट जारी किया गया है. अब आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को नोएडा पुलिस कुर्क करेगी. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस इसकी तैयारी में जुट गई है. जिन आरोपियों की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा, उनमें अंचित गोयल, प्रदीप गोयल, अर्जित गोयल, कुनाल मेहता उर्फ गोल्डी, बलदेव उर्फ बल्ली, विकास डबास और रोहित नागपाल शामिल हैं. मामले में अब तक 29 आरोपियों की गिरफ्तारी देश के अलग-अलग हिस्सों से हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात वांछित गैंगस्टर रिंकू गिरफ्तार