ETV Bharat / state

सोनीपत में जिम संचालक पर जानलेवा हमला, दफ्तर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने मारी गोली - DEADLY ATTACK IN SONIPAT

सोनीपत के कुंडली इलाके में एक जिम संचालक पर गोगी गैंग के सदस्य ने हमला बोल गोलियां चला दी जिससे सनसनी फैल गई है.

DEADLY ATTACK IN SONIPAT
सोनीपत में जानलेवा हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 21, 2024, 8:27 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों हरियाणा में अपराधियों को सुधर जाने की चेतावनी दी थी लेकिन अपराधी है कि मानने को तैयार नहीं है. दिल्ली से सटा हरियाणा का सोनीपत जिला अपराधियों के लिए मन पसंद इलाका बनता हुआ नजर आ रहा है. रविवार को देर शाम सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में गोगी गैंग के बदमाशों का आतंक देखने को मिला था, जब गोगी गैंग के शार्प शूटर अमन ने अपने साथियों सहित दफ्तर पर हमला बोला और वहां पर मौजूद जिम संचालक नवीन और उसके साथियों पर हमला बोल दिया. बाद में अमन ने नवीन पर गोलियां चला दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने नवीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

फायरिंग कर की पिटाई : कुंडली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में साफ नजर आया है कि कैसे एक युवक को पहले दफ्तर से बाहर बुलाया जाता है और उसके बाद नवीन पर अमन नामक युवक गोली चला देता है. बाद में अमन और उसके साथी नवीन को बुरी तरह पीटकर वहां से फरार हो जाते हैं. नवीन और अमन का किसी बात को लेकर फोन पर झगड़ा हुआ था और उसके बाद नवीन पर ये जानलेवा हमला हुआ था.

सोनीपत में जानलेवा हमला (Etv Bharat)

खुद को गोगी गैंग का गुर्गा बताता है अमन : बताया जा रहा है कि अमन अपने आपको गोगी गैंग का सदस्य बताता है और उसको लेकर उसने कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की थी. पीड़ित नवीन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. नवीन गांव कुंडली में जिम चलाने का काम करता है. नवीन ने बताया कि उसको दो गोलियां लगी है. अमन और उसका किसी भी बात को लेकर कोई झगड़ा नहीं था, जबकि अमन उसे देख लेने की बात करता रहता था. उन्होंने इस वारदात की शिकायत पुलिस में कर दी है.

अमन पर दिल्ली में भी कई मुकदमे दर्ज : थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वारदात को अंजाम देने वाला युवक अमन का आपराधिक रिकॉर्ड है. दिल्ली में कई मुकदमे इस पर चल रहे हैं. हालांकि पुलिस को ये नहीं पता है कि अमन किस गैंग से जुड़ा है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में दिनदहाड़े बाइक सवार पर दाग दी 4 गोलियां, घटना CCTV में कैद

सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों हरियाणा में अपराधियों को सुधर जाने की चेतावनी दी थी लेकिन अपराधी है कि मानने को तैयार नहीं है. दिल्ली से सटा हरियाणा का सोनीपत जिला अपराधियों के लिए मन पसंद इलाका बनता हुआ नजर आ रहा है. रविवार को देर शाम सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में गोगी गैंग के बदमाशों का आतंक देखने को मिला था, जब गोगी गैंग के शार्प शूटर अमन ने अपने साथियों सहित दफ्तर पर हमला बोला और वहां पर मौजूद जिम संचालक नवीन और उसके साथियों पर हमला बोल दिया. बाद में अमन ने नवीन पर गोलियां चला दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने नवीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

फायरिंग कर की पिटाई : कुंडली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में साफ नजर आया है कि कैसे एक युवक को पहले दफ्तर से बाहर बुलाया जाता है और उसके बाद नवीन पर अमन नामक युवक गोली चला देता है. बाद में अमन और उसके साथी नवीन को बुरी तरह पीटकर वहां से फरार हो जाते हैं. नवीन और अमन का किसी बात को लेकर फोन पर झगड़ा हुआ था और उसके बाद नवीन पर ये जानलेवा हमला हुआ था.

सोनीपत में जानलेवा हमला (Etv Bharat)

खुद को गोगी गैंग का गुर्गा बताता है अमन : बताया जा रहा है कि अमन अपने आपको गोगी गैंग का सदस्य बताता है और उसको लेकर उसने कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की थी. पीड़ित नवीन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. नवीन गांव कुंडली में जिम चलाने का काम करता है. नवीन ने बताया कि उसको दो गोलियां लगी है. अमन और उसका किसी भी बात को लेकर कोई झगड़ा नहीं था, जबकि अमन उसे देख लेने की बात करता रहता था. उन्होंने इस वारदात की शिकायत पुलिस में कर दी है.

अमन पर दिल्ली में भी कई मुकदमे दर्ज : थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वारदात को अंजाम देने वाला युवक अमन का आपराधिक रिकॉर्ड है. दिल्ली में कई मुकदमे इस पर चल रहे हैं. हालांकि पुलिस को ये नहीं पता है कि अमन किस गैंग से जुड़ा है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में दिनदहाड़े बाइक सवार पर दाग दी 4 गोलियां, घटना CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.