हिसार: जिले में एक 53 साल के व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुदकुशी कर दी. मरने से पहले व्यक्ति ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. नोट में उसने मरने की वजह बताई है. मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने कुल 8 लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
परेशान करती थी बहू: दरअसल, ये पूरी घटना हिसार जिले के नारनौद थाना क्षेत्र के पेटवाड़ गांव की है. यहां रहने वाले अमित ने नारनौद थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने शिकायत में बताया कि वो खेती-बाड़ी का काम करता है. 10 जनवरी 2021 को उसकी शादी भगाना की मीना से हुआ. शादी के बाद से ही मीना उसे और उसके परिवार के लोगों को परेशान करती रहती थी. झगड़ा सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी बैठ चुकी थी, लेकिन मीना अपनी हरकतों से बाज नहीं आई. इसके बाद मृतक के बेटे ने नारनौंद और हांसी पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज कराई.
झूठे केस में फंसाने का आरोप: आरोप के मुताबिक अमित का ससुर, साला, सास, पत्नी शादी के बाद से ही परिवार को परेशान करते थे. जान से मारने की धमकी देते थे. सोमवार सुबह मीना अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ हमारे घर आई. उस समय घर पर अमित की मां संतोष और उसकी दादी मौजूद थीं. इस दौरान अमित के पिता जितेंद्र घर पहुंचे तो मीना ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. साथ ही छेड़खानी का झूठा केस दर्ज करवाकर फंसाने की धमकी देने लगी. इस घटना के बाद पिता हांसी डीएसपी को शिकायत देने चले गए. इस पर डीएसपी ने कहा कि नारनौंद थाना प्रभारी से जाकर मिल लो. थाना प्रभारी से मिलने के बाद पिता घर आ गए.
अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से की खुदकुशी: अमित की शिकायत के मुताबिक रात करीब साढ़े 9 बजे उसकी मां संतोष ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पिता की तबीयत खराब हो गई है, मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे पिता उठे तो पत्नी मीना फिर से गाली-गलौज करने लगी. इससे आहत होकर उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुदकुशी कर ली. घायल हालत में उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. बुधवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. - राज सिंह, डीएसपी नारनौंद
बेटे ने दर्ज कराई शिकायत: मृतक के बेटे ने थाने में 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है "एसपी साहब मैं सुसाइड कर रहा हूं. मेरे मरने के बाद राजेंद्र, राममेहर, नवनीत, राज सिंह, सत्यवान, जसबीर पहलवान मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे." बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष सुसाइड मामला: आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम से गिरफ्तार, बेंगलुरु पुलिस ने की कार्रवाई