नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के कोतवाली सेक्टर 63 क्षेत्र स्थित छिजारसी कॉलोनी में किराए पर रहने वाले पिता और उसके मासूम बेटे की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं बच्चे की मां की तबीयत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घर में गैस हीटर लगा हुआ था, इसकी वजह से यह हादसा हुआ है. पुलिस की टीम मौके पर है और मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, मृतक शंभू और उनके तीन माह के बेटे की मौत दम घुटने से हुई है, जबकि मृतक शंभू की पत्नी की हालात गंभीर बताई जा रही है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि बीती रात शंभू और उसका परिवार गैस हीटर जलाकर सोया था और कैमरा बंद कर लिया था. गर्मी से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हुई. जिस कारण गैस बनने से पिता और पुत्र की दम घुटने से मौत हो गई. आस पड़ोस के लोग तीनों को लेकर लेकर एसजेएम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने शंभू और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया. जबकि पत्नी को डॉक्टर बचाने में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 63 पुलिस ने पिता और पुत्र शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताय कि मृतक शंभू पीलीभीत के शेरपुर कलां के रहने वाला है. छिजारसी कॉलोनी में किराए के मकान लेकर सिलाई का काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी किसी के खिलाफ कोई शिकायत किसी ने नहीं की है.