ETV Bharat / state

पुलिस से इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने कहा- गुंडों के साथ उठती-बैठती है मेरी पत्नी, मेरे मर्डर की सुपारी दी है - FATEHPUR NEWS

Fatehpur Crime News: पुलिस ने धमकाने और अपमान करने की धाराओं में दर्ज की रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस.

ETV Bharat
फतेहपुर बकेवर थाना (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 10:35 PM IST

फतेहपुर: जनपद के बकेवर स्थित सरकारी इंटर कॉलेज का एक प्रवक्ता अपनी पत्नी के कारनामों से इतना डर गया, कि उसे अफसरों से खुद को बचाने की गुहार लगानी पड़ी. पति ने आत्मरक्षा की गुहार लगाते हुए अफसरों से कहा कि उसकी पत्नी सहकारी बैंक में अधिकारी है. लेकिन, उसका अपराधियों के साथ उठना बैठना है. वह जब चाहे उसकी हत्या करा सकती है.

डर के कारण वह उससे छिपकर रहता है. कभी गांव तो कभी किसी गुप्त स्थान पर रहना उसकी मजबूरी बन गयी है. पीड़ित की गुहार सुनने के बाद डीएम-एसपी के आदेश पर पत्नी और उसके परिजनों और रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस ने धमकाने और अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बकेवर थाना क्षेत्र के अवसेरी खेड़ा मजरे सुजावलपुर निवासी डॉ. राहुल शुक्ला दयानंद इंटर कॉलेज बिंदकी में प्रवक्ता (हिन्दी) पद पर कार्यरत हैं. राहुल ने दर्ज मुकमदे में बताया कि उसकी शादी 12 दिसंबर 2021 को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, शाखा पतारा कानपुर की कनिष्ठ शाखा प्रबंधक से हुई थी. शादी के बाद वह पत्नी के साथ कानपुर में किराये पर रहने लगा.

इसे भी पढ़ें- पत्नी चाहती है बच्चा, पति नहीं कराना चाहता IVF, कहा- ये मेरी शान के खिलाफ, परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला - Agra Family Counseling Center

डॉ. राहुल शुक्ला ने बताया कि पत्नी का व्यवहार शुरू से उसके और परिजनों के साथ अत्यंत क्रूर था. बाद में पत्नी का आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ उठना-बैठना हो गया. उसे शक है कि पत्नी ने उसकी हत्या की सुपारी दे रखी है. डर के कारण वह कानपुर छोड़कर अपने गांव में वृद्ध माता-पिता के साथ रहने लगा. फिर भी पत्नी के साथी उसे परेशान कर रहे हैं. उसने थाने बकेवर में इस मामले की शिकायत की. लेकिन, सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने आत्मरक्षा के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई.

इस मामले में बकेवर थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. मामला कई दिन पुराना हो चुका है. रविवार को पति के बयान दर्ज हुए हैं. बयान के आधार पर आगे की जांच होगी.

यह भी पढ़ें-आठवीं पास पति का दर्द; बोला- ग्रेजुएट पत्नी अंग्रेजी बोल परिवार का अपमान करती है

फतेहपुर: जनपद के बकेवर स्थित सरकारी इंटर कॉलेज का एक प्रवक्ता अपनी पत्नी के कारनामों से इतना डर गया, कि उसे अफसरों से खुद को बचाने की गुहार लगानी पड़ी. पति ने आत्मरक्षा की गुहार लगाते हुए अफसरों से कहा कि उसकी पत्नी सहकारी बैंक में अधिकारी है. लेकिन, उसका अपराधियों के साथ उठना बैठना है. वह जब चाहे उसकी हत्या करा सकती है.

डर के कारण वह उससे छिपकर रहता है. कभी गांव तो कभी किसी गुप्त स्थान पर रहना उसकी मजबूरी बन गयी है. पीड़ित की गुहार सुनने के बाद डीएम-एसपी के आदेश पर पत्नी और उसके परिजनों और रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस ने धमकाने और अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बकेवर थाना क्षेत्र के अवसेरी खेड़ा मजरे सुजावलपुर निवासी डॉ. राहुल शुक्ला दयानंद इंटर कॉलेज बिंदकी में प्रवक्ता (हिन्दी) पद पर कार्यरत हैं. राहुल ने दर्ज मुकमदे में बताया कि उसकी शादी 12 दिसंबर 2021 को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, शाखा पतारा कानपुर की कनिष्ठ शाखा प्रबंधक से हुई थी. शादी के बाद वह पत्नी के साथ कानपुर में किराये पर रहने लगा.

इसे भी पढ़ें- पत्नी चाहती है बच्चा, पति नहीं कराना चाहता IVF, कहा- ये मेरी शान के खिलाफ, परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला - Agra Family Counseling Center

डॉ. राहुल शुक्ला ने बताया कि पत्नी का व्यवहार शुरू से उसके और परिजनों के साथ अत्यंत क्रूर था. बाद में पत्नी का आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ उठना-बैठना हो गया. उसे शक है कि पत्नी ने उसकी हत्या की सुपारी दे रखी है. डर के कारण वह कानपुर छोड़कर अपने गांव में वृद्ध माता-पिता के साथ रहने लगा. फिर भी पत्नी के साथी उसे परेशान कर रहे हैं. उसने थाने बकेवर में इस मामले की शिकायत की. लेकिन, सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने आत्मरक्षा के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई.

इस मामले में बकेवर थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. मामला कई दिन पुराना हो चुका है. रविवार को पति के बयान दर्ज हुए हैं. बयान के आधार पर आगे की जांच होगी.

यह भी पढ़ें-आठवीं पास पति का दर्द; बोला- ग्रेजुएट पत्नी अंग्रेजी बोल परिवार का अपमान करती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.