ETV Bharat / state

किसान आंदोलन से फूड सप्लाई चेन पर पड़ा असर, अंबाला में बढ़ा सब्जियों का दाम - हरियाणा में सब्जियों दाम

Farmer Protest Impact: किसान आंदोलन का असर अब आमजन पर देखने को मिल रहा है. हरियाणा पंजाब और हरियाणा दिल्ली बॉर्डर सील होने से व्यापारियों को नुकसान की चिंता सता रही है. बात अंबाला की करें तो अंबाला सब्जी मंडियों में बाहर से आने वाली सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.

Farmer Protest Impact
Farmer Protest Impact
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2024, 2:22 PM IST

अंबाला: एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिश लागू करने, कर्ज माफी करने समेत कई मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन ने हरियाणा से लगते पंजाब और दिल्ली बॉर्डर को सील किया हुआ है. जिसके चलते किसान आंदोलन का असर अब आमजन पर देखने को मिल रहा है. हरियाणा पंजाब और हरियाणा दिल्ली बॉर्डर सील होने से व्यापारियों को नुकसान की चिंता सता रही है.

बात अंबाला की करें तो अंबाला सब्जी मंडियों में बाहर से आने वाली सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. मंडी में सब्जी लेने आई महिला ने बताया 'किसान आंदोलन की वजह से सब्जियां महंगी हो गई है, क्योंकि बॉर्डर सील होने की वजह से ट्रांसपोर्ट पर असर पड़ रहा है. जिसकी वजह से सब्जियां देरी से मंडी आ रही है. वैकल्पिक रास्तों की वजह से ट्रक ड्राइवरों को काफी घूम कर आना पड़ रहा है. जिससे उनका डीजल और वक्त दोनों बर्बाद हो रहा है. इसी वजह से सब्जी के रेट बढ़ रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाएगा.'

अंबाला कैंट सब्जी मंडी प्रधान ने बताया 'किसान आंदोलन की वजह से रास्ते बंद हैं. वैकल्पिक रास्तों की वजह से मंडी तक सब्जी लाने का किराया ज्यादा लग रहा है. इसलिए दाम में थोड़ा फर्क पड़ा है. जो बाहर से सब्जियां आ रही हैं सिर्फ उन्हीं के दामों में फर्क है. हरियाणा की जो सब्जियां हैं. वो तो भरपूर हैं. जिसकी वजह से ज्यादा असर नहीं पड़ा है. जैसे ही रास्ते खुलेंगे, तो फिर से सब्जियों के दाम पहले जैसे हो जाएंगे.'

अंबाला: एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिश लागू करने, कर्ज माफी करने समेत कई मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन ने हरियाणा से लगते पंजाब और दिल्ली बॉर्डर को सील किया हुआ है. जिसके चलते किसान आंदोलन का असर अब आमजन पर देखने को मिल रहा है. हरियाणा पंजाब और हरियाणा दिल्ली बॉर्डर सील होने से व्यापारियों को नुकसान की चिंता सता रही है.

बात अंबाला की करें तो अंबाला सब्जी मंडियों में बाहर से आने वाली सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. मंडी में सब्जी लेने आई महिला ने बताया 'किसान आंदोलन की वजह से सब्जियां महंगी हो गई है, क्योंकि बॉर्डर सील होने की वजह से ट्रांसपोर्ट पर असर पड़ रहा है. जिसकी वजह से सब्जियां देरी से मंडी आ रही है. वैकल्पिक रास्तों की वजह से ट्रक ड्राइवरों को काफी घूम कर आना पड़ रहा है. जिससे उनका डीजल और वक्त दोनों बर्बाद हो रहा है. इसी वजह से सब्जी के रेट बढ़ रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाएगा.'

अंबाला कैंट सब्जी मंडी प्रधान ने बताया 'किसान आंदोलन की वजह से रास्ते बंद हैं. वैकल्पिक रास्तों की वजह से मंडी तक सब्जी लाने का किराया ज्यादा लग रहा है. इसलिए दाम में थोड़ा फर्क पड़ा है. जो बाहर से सब्जियां आ रही हैं सिर्फ उन्हीं के दामों में फर्क है. हरियाणा की जो सब्जियां हैं. वो तो भरपूर हैं. जिसकी वजह से ज्यादा असर नहीं पड़ा है. जैसे ही रास्ते खुलेंगे, तो फिर से सब्जियों के दाम पहले जैसे हो जाएंगे.'

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन को मिला खाप पंचायतों का साथ, व्यापारियों को सता रही नुकसान की चिंता

ये भी पढ़ें- गुरनाम सिंह चढ़ूनी का बयान- बोले- 'पंजाब किसानों का नहीं उनकी मांगों का करते हैं समर्थन, कल होगा किसानों का ट्रैक्टर मार्च'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.