नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर बुधवार को किसानों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच में धक्का मुक्की भी हुई. किसान बेरिकेटेड तोड़कर कलेक्ट्रेट के अंदर घुस गए. किसान 10% प्लॉट और बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे. उनका कहना है कि हाई पावर कमेटी का गठन होने के बाद भी उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बीते दिनों धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया था. प्राधिकरण पर काफी दिनों तक किसानों का आंदोलन चलने के बाद प्राधिकरण और किसानों के बीच में लिखित सहमति हुई थी और एक शासन स्तर पर हाई पावर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया था. इसमें किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का किसानों को आश्वासन दिया गया था. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया है. जिसको लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- इलाज के दौरान रिटायर्ड IAS अफसर की मौत, लापरवाही का आरोप; अपोलो अस्पताल के बाहर हंगामा
प्रदर्शन में शामिल किसान मोहित नागर ने बताया कि आज उनका कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों को लेकर यह दूसरा प्रदर्शन है. इससे 3 महीने पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया गया था. उस समय आश्वासन दिया गया था कि 3 महीने में किसानों की बढ़े हुए मुआवजे और 10% आवासीय भूखंड सहित अन्य सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा. लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है.
मोहित नागर ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हक को नहीं दिया जा रहा है. आज कलेक्ट्रेट पर किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन है. अगर इसके बाद भी सरकार, प्रशासन व प्राधिकरण ने किसानों को उनका बढ़ा हुआ मुआवजा, बेक लीज और आवासीय भूखंड सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया तो किसान दिल्ली कूच करने के लिए मजबूर होंगे.
यह भी पढ़ें- यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18 और 20 में खोले जाएंगे 21 नए मिल्क बूथ, लोगों को मिलेगी सहूलियत