शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के अलावा फूल भी बरसाए हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आई है.
Haryana Live: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल, दिल्ली कूच के जिद ठाने किसानों पर आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल - HARYANA LIVE NEWS UPDATES
![Haryana Live: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल, दिल्ली कूच के जिद ठाने किसानों पर आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल HARYANA LIVE NEWS UPDATES](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-12-2024/1200-675-23067504-thumbnail-16x9-haryananew.gif?imwidth=3840)
![ETV Bharat Haryana Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Dec 8, 2024, 10:30 AM IST
|Updated : Dec 8, 2024, 3:10 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
शंभू बॉर्डर पर किसानों पर पुलिस ने बरसाए फूल
किसानों को आगे बढ़ने से पुलिस ने रोका. ड्रोन से ली गई तस्वीरें
हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को दिल्ली कूच करने से रोक दिया है. ड्रोन से शंभू बॉर्डर की ली गई तस्वीरें आप देख सकते हैं.
पुलिस ने किसानों पर किया आंसू गैस का इस्तेमाल
किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. जिसके बाद किसान पीछे हटते दिखाई दिए.
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र पहूुंचे. यहां उन्होंने शक्तिपीठ देवी भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. उनके साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्रात्तेय और सीएम नायब सैनी मौजूद रहे.
हम किसी भी तरह की कुर्बानी के लिए तैयार हैं- किसान नेता सरवन सिंह पंधेर
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा "हमारे 101 किसानों और मजदूरों का 'जत्था' पहुंच चुका है। हमने पहले ही सूची जारी कर दी है, अगर उन्होंने (पुलिस) तय किया है कि वे हमें आगे बढ़ने देने से पहले आईडी की जाँच करेंगे, तो उन्हें हमें बताना चाहिए कि हम इसमें सहयोग करेंगे। हमने अनुशासन दिखाया है और आगे भी दिखाते रहेंगे. वे आज आंसू गैस का अधिक उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि हवा का रुख हमारी ओर है। हम किसी भी तरह की कुर्बानी के लिए तैयार हैं. यह पीएम हैं जिनके पास हमारी समस्याओं का समाधान है, या तो वे ऐसा करें या हमें दिल्ली मार्च करने दें।"
पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल
पुलिस ने 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करने वाले किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस ने किसानों को शंभू सीमा पर रोक दिया. हरियाणा पुलिस की तरफ से कहा गया "हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने देंगे। हमारे पास 101 किसानों के नामों की सूची है, लेकिन वो लोग नहीं हैं - वो हमें अपनी पहचान नहीं करने दे रहे हैं - वे भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।"
कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, एक ही हालत गंभीर
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे में स्थित यारा गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. बीती रात एक परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. एक 13 वर्षीय बच्चे की भी हालत गंभीर है. जिसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
किसानों ने शुरू किया दिल्ली मार्च
किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से अपना "दिल्ली चलो" मार्च शुरू कर दिया है. एक बार फिर से हरियाणा पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोष
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राष्ट्र रक्षा मंच फरीदाबाद के अध्यक्ष बीआर भाटिया ने डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे इस विरोध प्रदर्शन में करीब 10 हज़ार लोग एकत्रित होंगे. उसके बाद सेक्टर 12 सेंट्रल पार्क के पास से पैदल मार्च करते हुए डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह यादव के ऑफिस पर जाकर उनके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे.
राष्ट्रीय स्कूल खेल कबड्डी प्रतियोगिता: हरियाणा की टीम ने जीता मैच
भिवानी: शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ. लड़कियों के वर्ग में पहले दिन मेहमानों पर मेजबानी भारी पड़ी. हरियाणा की लड़कियों की टीम ने एनवीएस (नवोदय विद्यालय समिति की टीम) को 55 अंकों से हराकर लीग का पहला मैच जीता. हरियाणा व एनवीएस के बीच खेले गए मैच का स्कोर 71-16 अंकों का रहा.
फतेहाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत
फतेहाबाद: सिरसा रोड पर देर शाम एक धर्मकांटे पर संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. फतेहाबाद शहर थाना पुलिस, सीन ऑफ क्राइम की टीमें मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के समय मृतक अपने दोस्त के साथ धर्मकांटे पर मौजूद था. बताया जा रहा है कि जिस रिवॉल्वर से गोली चली है. वो भी उसके दोस्त की है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी.
विधायक सावित्री जिंदल ने किया निर्माणाधीन पुुल का उद्घाटन
हिसार की विधायक सावित्री जिन्दल ने आज सातरोड़ बाई पास पर निर्माणाधीन पुल का मुआयना किया और अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिए. विधानसभा चुनाव के समय सावित्री जिंदल ने अपने संकल्प-पत्र के माध्यम से हिसार परिवार को भरोसा दिलाया था कि वे शहर के निर्माणाधीन पुलों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे. सूर्यनगर पुल शुरू कराने के बाद उन्होंने अब सातरोड़ पुल पूरा कराने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.
हिसार के पहलवान सचिव ने जीता गोल्ड मेडल
हिसार: कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हिसार के डाबड़ा गांव के सचिव ने गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है. अठारह वर्षी पहलवान सचिव ने (किलोग्राम भार वर्ग में) फ्री स्टाइल में चंडीगढ़ के खिलाडी तनुज को हराकर स्वर्ण पदक जीता. कुश्ती कोच राहुल बेरवाल ने बताया कि सचिन इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है. सचिन के हिसार पहुचने पर अभिनंदन किया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा.
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
शंभू बॉर्डर पर किसानों पर पुलिस ने बरसाए फूल
शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के अलावा फूल भी बरसाए हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आई है.
किसानों को आगे बढ़ने से पुलिस ने रोका. ड्रोन से ली गई तस्वीरें
हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को दिल्ली कूच करने से रोक दिया है. ड्रोन से शंभू बॉर्डर की ली गई तस्वीरें आप देख सकते हैं.
पुलिस ने किसानों पर किया आंसू गैस का इस्तेमाल
किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. जिसके बाद किसान पीछे हटते दिखाई दिए.
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र पहूुंचे. यहां उन्होंने शक्तिपीठ देवी भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. उनके साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्रात्तेय और सीएम नायब सैनी मौजूद रहे.
हम किसी भी तरह की कुर्बानी के लिए तैयार हैं- किसान नेता सरवन सिंह पंधेर
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा "हमारे 101 किसानों और मजदूरों का 'जत्था' पहुंच चुका है। हमने पहले ही सूची जारी कर दी है, अगर उन्होंने (पुलिस) तय किया है कि वे हमें आगे बढ़ने देने से पहले आईडी की जाँच करेंगे, तो उन्हें हमें बताना चाहिए कि हम इसमें सहयोग करेंगे। हमने अनुशासन दिखाया है और आगे भी दिखाते रहेंगे. वे आज आंसू गैस का अधिक उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि हवा का रुख हमारी ओर है। हम किसी भी तरह की कुर्बानी के लिए तैयार हैं. यह पीएम हैं जिनके पास हमारी समस्याओं का समाधान है, या तो वे ऐसा करें या हमें दिल्ली मार्च करने दें।"
पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल
पुलिस ने 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करने वाले किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस ने किसानों को शंभू सीमा पर रोक दिया. हरियाणा पुलिस की तरफ से कहा गया "हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने देंगे। हमारे पास 101 किसानों के नामों की सूची है, लेकिन वो लोग नहीं हैं - वो हमें अपनी पहचान नहीं करने दे रहे हैं - वे भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।"
कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, एक ही हालत गंभीर
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे में स्थित यारा गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. बीती रात एक परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. एक 13 वर्षीय बच्चे की भी हालत गंभीर है. जिसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
किसानों ने शुरू किया दिल्ली मार्च
किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से अपना "दिल्ली चलो" मार्च शुरू कर दिया है. एक बार फिर से हरियाणा पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोष
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राष्ट्र रक्षा मंच फरीदाबाद के अध्यक्ष बीआर भाटिया ने डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे इस विरोध प्रदर्शन में करीब 10 हज़ार लोग एकत्रित होंगे. उसके बाद सेक्टर 12 सेंट्रल पार्क के पास से पैदल मार्च करते हुए डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह यादव के ऑफिस पर जाकर उनके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे.
राष्ट्रीय स्कूल खेल कबड्डी प्रतियोगिता: हरियाणा की टीम ने जीता मैच
भिवानी: शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ. लड़कियों के वर्ग में पहले दिन मेहमानों पर मेजबानी भारी पड़ी. हरियाणा की लड़कियों की टीम ने एनवीएस (नवोदय विद्यालय समिति की टीम) को 55 अंकों से हराकर लीग का पहला मैच जीता. हरियाणा व एनवीएस के बीच खेले गए मैच का स्कोर 71-16 अंकों का रहा.
फतेहाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत
फतेहाबाद: सिरसा रोड पर देर शाम एक धर्मकांटे पर संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. फतेहाबाद शहर थाना पुलिस, सीन ऑफ क्राइम की टीमें मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के समय मृतक अपने दोस्त के साथ धर्मकांटे पर मौजूद था. बताया जा रहा है कि जिस रिवॉल्वर से गोली चली है. वो भी उसके दोस्त की है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी.
विधायक सावित्री जिंदल ने किया निर्माणाधीन पुुल का उद्घाटन
हिसार की विधायक सावित्री जिन्दल ने आज सातरोड़ बाई पास पर निर्माणाधीन पुल का मुआयना किया और अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिए. विधानसभा चुनाव के समय सावित्री जिंदल ने अपने संकल्प-पत्र के माध्यम से हिसार परिवार को भरोसा दिलाया था कि वे शहर के निर्माणाधीन पुलों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे. सूर्यनगर पुल शुरू कराने के बाद उन्होंने अब सातरोड़ पुल पूरा कराने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.
हिसार के पहलवान सचिव ने जीता गोल्ड मेडल
हिसार: कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हिसार के डाबड़ा गांव के सचिव ने गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है. अठारह वर्षी पहलवान सचिव ने (किलोग्राम भार वर्ग में) फ्री स्टाइल में चंडीगढ़ के खिलाडी तनुज को हराकर स्वर्ण पदक जीता. कुश्ती कोच राहुल बेरवाल ने बताया कि सचिन इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है. सचिन के हिसार पहुचने पर अभिनंदन किया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा.