नई दिल्ली/चंडीगढ़ : किसान नेताओं ने फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. उनसे मिलने के लिए रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा हुआ था.
MSP की कानूनी गारंटी किसानों का हक़ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2024
INDIA ये हक़ उनको दिला कर रहेगा। pic.twitter.com/q2IQU57nJF
किसान नेताओं से राहुल गांधी की मुलाकात : राहुल गांधी से मिलने के लिए किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के देश भर से 12 किसान नेता पहुंचे हुए थे. किसान नेताओं से राहुल गांधी की बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, डॉ. अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद थे.
![Farmer leaders Meet Rahul gandhi in New Delhi for legal Guarantee of MSP for Crops](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-07-2024/22036487_farmer-leaders-meet-rahul-gandhi-in-new-delhi.jpg)
राहुल गांधी ने किसानों से किया वादा : किसानों ने राहुल गांधी से बैठक के बाद बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें पूरा साथ देने का वादा किया है. किसान नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी ने उनसे कहा है कि पूरा असेसमेंट किया गया है और फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी को लागू किया जा सकता है जैसा उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था. राहुल गांधी ने कहा है कि संसद में कांग्रेस एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी. आपको बता दें कि किसान फसलों की एमएसपी के लिए लीगल गारंटी का बिल लाने की मांग कर रहे हैं.
![Farmer leaders Meet Rahul gandhi in New Delhi for legal Guarantee of MSP for Crops](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-07-2024/22036487_farmer-leaders-meet-rahul-gandhi-in-new-delhi-for-pressure-on-government-for-msp-of-crops.jpg)
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, बोले- हरियाणा को बजट में मिली बंपर सौगात, कांग्रेस पर किया जोरदार वार
ये भी पढ़ें : दंगल गर्ल का दर्द, बोली- "फोगाट बहनों के साथ बापू-बेटे का धोखा, खिलाड़ियों का मारा हक"
ये भी पढ़ें : 30 सेकंड में साइकिल लेकर उड़न छू, फरीदाबाद में पुलिस की वर्दी में आया चोर, CCTV वीडियो आया सामने