ETV Bharat / state

बामनी नदी में डूबने से किसान की मौत, गाय भगाने के दौरान फैसला था पैर - Farmer drowned in river

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के निधारा गांव निवासी एक किसान की नदी में डूबने से मौत हो गई. दरअसल किसान का पैर अपने खेतों से गाय भगाने के दौरान पास बह रही नदी में फिसल गया था.

Farmer dies after drowning in Bamani river
बामनी नदी में डूबने से किसान की मौत (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 10:44 PM IST

किसान की नदी में डूबने से मौत (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव निधारा में गाय को भगाने के दौरान पैर फिसलने पर किसान की बामनी नदी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया.

बाड़ी सदर थाना इलाके के निधारा गांव निवासी 29 वर्षीय वीरेन्द्र उर्फ वीरु पुत्र रामवीर सिंह गुर्जर गुरुवार को बाजरे की फसल की रखवाली करने गया था. वहां गोवंश को भगाने के दौरान उसके खेतों के पास बह रही बामनी नदी किनारे पहुंचा, तो पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और गहरे पानी डूब गया. आस-पास के खेतो में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने वीरेंद्र को नदी में डूबते हुए देखा और अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से वीरेंद्र को नदी से बाहर निकाला और बाड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: किसान की नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मृतक किसान वीरेंद्र के पांच बच्चे हैं. जिनमें चार बेटी और एक बेटा है. सभी की आयु 3 से 14 वर्ष के बीच है. मृतक किसान खेती के साथ दूध बेचने का काम करता था और इसीसे अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था. घटना को लेकर एएसआई मुकेश शर्मा ने बताया नदी में डूबने से किसान की मौत हुई है. गाय भगाने के दौरान हादसा हुआ था. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. परिजन प्रशासन से उचित मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.

किसान की नदी में डूबने से मौत (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव निधारा में गाय को भगाने के दौरान पैर फिसलने पर किसान की बामनी नदी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया.

बाड़ी सदर थाना इलाके के निधारा गांव निवासी 29 वर्षीय वीरेन्द्र उर्फ वीरु पुत्र रामवीर सिंह गुर्जर गुरुवार को बाजरे की फसल की रखवाली करने गया था. वहां गोवंश को भगाने के दौरान उसके खेतों के पास बह रही बामनी नदी किनारे पहुंचा, तो पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और गहरे पानी डूब गया. आस-पास के खेतो में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने वीरेंद्र को नदी में डूबते हुए देखा और अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से वीरेंद्र को नदी से बाहर निकाला और बाड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: किसान की नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मृतक किसान वीरेंद्र के पांच बच्चे हैं. जिनमें चार बेटी और एक बेटा है. सभी की आयु 3 से 14 वर्ष के बीच है. मृतक किसान खेती के साथ दूध बेचने का काम करता था और इसीसे अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था. घटना को लेकर एएसआई मुकेश शर्मा ने बताया नदी में डूबने से किसान की मौत हुई है. गाय भगाने के दौरान हादसा हुआ था. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. परिजन प्रशासन से उचित मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.