ETV Bharat / state

किसानों का दिल्ली कूच, फरीदाबाद और पलवल को जोड़ने वाले सीकरी बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा - FARMERS MARCH TO DELHI

फरीदाबाद के सीकरी बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पलवल को फरीदाबाद से जोड़ता है बॉर्डर

Faridabad Sikri Border
Faridabad Sikri Border (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 1:18 PM IST

फरीदाबाद: किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर फरीदाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के इलाके में 8 नाके लगाए गए हैं. लगातार नाकों पर कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि किसानों ने ऐलान किया है कि 6 दिसंबर दोपहर को 101 किसानों का एक जत्था दिल्ली की ओर कूच करेगा. जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.

फरीदाबाद में सुरक्षा कड़ी: फरीदाबाद के सीकरी बॉर्डर पर लगाए गए नाके पर तैनात एएसआई दुर्गा प्रसाद ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि किसान आज दिल्ली कूच करेंगे. इसी को लेकर सीपी साहब के निर्देशानुसार दिल्ली से सटे इलाकों पर नाके लगाए गए हैं. अगर कोई किसान आता है, तो इस नाके से दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. अगर कोई ऐसी घटना होती है, तो दमकल केंद्र की गाड़ी, आंसू गैस की गाड़ी व क्रेन का इंतजाम किया गया है.

Faridabad Sikri Border (Etv Bharat)

सीकरी बॉर्डर पर पहरेदारी: फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि किसान इस बॉर्डर से दिल्ली की तरफ जाएंगे. अभी तक माहौल शांत बना हुआ है. लेकिन उससे पहले पुलिस ने तमाम इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से तैयारी पूरी करने के बाद कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सीकरी बॉर्डर फरीदाबाद और पलवल को आसपास से जोड़ता है. इसलिए यहां पर विशेष तौर से नाका लगाया गया है. नेशनल हाईवे होने के कारण यहां पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यहां से दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि सीकरी बॉर्डर फरीदाबाद और पलवल को आपस में जोड़ता है, इसलिए यहां पर विशेष तौर से नाका लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कूच करने पर अड़े किसान, शंभू बॉर्डर पर टेंशन हाई, अंबाला SP बोले- परमिशन लेकर जाएं दिल्ली

ये भी पढ़ें: किसानों का दिल्ली मार्च आज, शंभू बॉर्डर से रवाना होगा जत्था, बंद रहेंगे अंबाला के स्कूल, धारा-163 लागू, सुरक्षा कड़ी

फरीदाबाद: किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर फरीदाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के इलाके में 8 नाके लगाए गए हैं. लगातार नाकों पर कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि किसानों ने ऐलान किया है कि 6 दिसंबर दोपहर को 101 किसानों का एक जत्था दिल्ली की ओर कूच करेगा. जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.

फरीदाबाद में सुरक्षा कड़ी: फरीदाबाद के सीकरी बॉर्डर पर लगाए गए नाके पर तैनात एएसआई दुर्गा प्रसाद ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि किसान आज दिल्ली कूच करेंगे. इसी को लेकर सीपी साहब के निर्देशानुसार दिल्ली से सटे इलाकों पर नाके लगाए गए हैं. अगर कोई किसान आता है, तो इस नाके से दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. अगर कोई ऐसी घटना होती है, तो दमकल केंद्र की गाड़ी, आंसू गैस की गाड़ी व क्रेन का इंतजाम किया गया है.

Faridabad Sikri Border (Etv Bharat)

सीकरी बॉर्डर पर पहरेदारी: फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि किसान इस बॉर्डर से दिल्ली की तरफ जाएंगे. अभी तक माहौल शांत बना हुआ है. लेकिन उससे पहले पुलिस ने तमाम इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से तैयारी पूरी करने के बाद कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सीकरी बॉर्डर फरीदाबाद और पलवल को आसपास से जोड़ता है. इसलिए यहां पर विशेष तौर से नाका लगाया गया है. नेशनल हाईवे होने के कारण यहां पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यहां से दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि सीकरी बॉर्डर फरीदाबाद और पलवल को आपस में जोड़ता है, इसलिए यहां पर विशेष तौर से नाका लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कूच करने पर अड़े किसान, शंभू बॉर्डर पर टेंशन हाई, अंबाला SP बोले- परमिशन लेकर जाएं दिल्ली

ये भी पढ़ें: किसानों का दिल्ली मार्च आज, शंभू बॉर्डर से रवाना होगा जत्था, बंद रहेंगे अंबाला के स्कूल, धारा-163 लागू, सुरक्षा कड़ी

Last Updated : Dec 6, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.