फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आग की एक और घटना की खबर है. फरीदाबाद जिले के मलेरना रोड पर स्थित डीएसएल रबर कंपनी में आज भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में कंपनी मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने के ढाई घंटे देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग पर काबू: मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के मलेरना रोड वाली गली नंबर 11 में स्थित डीएसएल रबर कंपनी में रखा लाखों का माल स्वाह हो गया है. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. घटना रविवार की देर शाम करीब 4.30 बजे की है. कंपनी में रबड़ का माल बनाया जाता है. जिसका कुछ स्क्रैप रबर कंपनी में ही रखा हुआ था. संडे का समय था और फैक्ट्री बंद थी. फिलहाल आग पर काबू पाया गया है.
कंपनी संचालक को लाखों का नुकसान: स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंच जाती तो शायद इतना बड़ा नुकसान नहीं होता. वह चाहते हैं, कि इस आग लगने के कारण के बारे में पुलिस स्पष्ट करें. यदि दोष पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. आपको बता दें कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से रिहायशी इलाके में चलाई जा रही थी. इसके पास फायर विभाग की एनओसी नहीं थी. अब देखने वाली बात होगी कि संबंधित विभाग क्या कार्रवाई करेगा.
क्या बोले कांग्रेस नेता?: इस मामले में कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल का कहना है कि पूरा इलाका ही अनअप्रूव्ड है. यहां पर पहले छोटी-मोटी वर्कशॉप चलती थी. उसके बाद यहां पर रेजिडेंशियल मकान बन गए. यहां पर एक रबर गोदाम बना हुआ है. जिसमें बच्चों के पटाखे फोड़ने के द्वारा निकली चिंगारी से गोदाम में आग लग गई. बता दें कि कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने माना कि यहां पर बनी वर्कशॉप और गोदाम अवैध है. लेकिन वह वर्कशॉप संचालक का बचाव करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: OMG ! आग से अफरातफरी, फरीदाबाद में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - Faridabad Building on Fire
ये भी पढ़ें: दिवाली की रात फरीदाबाद में लगी भीषण आग, 7 मोटरसाइकिल जलकर राख, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान