ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस का एक्शन, 10 लाख की फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार - FARIDABAD POLICE ACTION

सरकारी राशन डिपो संचालक से 10 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

RANSOM DEMANDER ARRESTED t
10 लाख की फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने एक राशन डिपो धारक को धमकी देकर फिरौती मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पूर्व में भी फरीदाबाद में 5 मुकदमे अवैध हथियार रखने के दर्ज है.

बच्चों को मारने की दी धमकी : पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के कुशल नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार सफलता प्राप्त की जा रही है. इसी क्रम में आदर्श नगर थाने में गली नंबर 1 निवासी तरुण गोयल ने एक लिखित शिकायत दी थी कि 13 दिसंबर को आरोपी अजय उर्फ अजू ने उसे कॉल किया और फिरौती मांगी. फिर रात करीब 1.30 बजे आरोपी अजय अपने साथियों के साथ उसके घर पर आया और 10 लाख की फिरौती नहीं देने पर बच्चों को मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस टीम ने की कार्रवाई : मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद और सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव को तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया. इस पर अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्यवाही करते हुए अजय उर्फ अज्जु वासी गांव लुलवाड़ी जिला पलवल को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

बदमाश पर पहले से ही मामले दर्ज : आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी फरीदाबाद में 5 मुकदमे अवैध हथियार रखने के दर्ज है. आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें : सोनीपत में कारोबारी से बदमाशों ने मांगी फिरौती, कहा- रंगदारी दो नहीं तो जाएगी जान

इसे भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, ऐसे रची साजिश

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने एक राशन डिपो धारक को धमकी देकर फिरौती मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पूर्व में भी फरीदाबाद में 5 मुकदमे अवैध हथियार रखने के दर्ज है.

बच्चों को मारने की दी धमकी : पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के कुशल नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार सफलता प्राप्त की जा रही है. इसी क्रम में आदर्श नगर थाने में गली नंबर 1 निवासी तरुण गोयल ने एक लिखित शिकायत दी थी कि 13 दिसंबर को आरोपी अजय उर्फ अजू ने उसे कॉल किया और फिरौती मांगी. फिर रात करीब 1.30 बजे आरोपी अजय अपने साथियों के साथ उसके घर पर आया और 10 लाख की फिरौती नहीं देने पर बच्चों को मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस टीम ने की कार्रवाई : मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद और सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव को तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया. इस पर अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्यवाही करते हुए अजय उर्फ अज्जु वासी गांव लुलवाड़ी जिला पलवल को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

बदमाश पर पहले से ही मामले दर्ज : आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी फरीदाबाद में 5 मुकदमे अवैध हथियार रखने के दर्ज है. आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें : सोनीपत में कारोबारी से बदमाशों ने मांगी फिरौती, कहा- रंगदारी दो नहीं तो जाएगी जान

इसे भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, ऐसे रची साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.