चंडीगढ़: फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नीरज शर्मा वोट के बदले नौकरी का ऑफर देते सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में कांग्रेस उम्मीदवार कह रहे हैं कि भूपेंद्र हुड्डा दो लाख नौकरियां देंगे. जिसमें दो हजार का कोटा उनका (नीरज शर्मा) है. पचास वोट पर एक नौकरी की सिफारिश. जिस गांव से ज्यादा वोट होंगी. उसे ज्यादा नौकरी मिलेगी.
नायब सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए हरियाणा का कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने लिखा "हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए... कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे।".
हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए...
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 18, 2024
कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे। pic.twitter.com/wncdolFZQo
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस पर तंज: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने लिखा "हरियाणा के युवाओं के लिए लागू करेंगे हुड्डा का सिस्टम। जानिए और पहचानिए".
हरियाणा के युवाओं के लिए लागू करेंगे हुड्डा का सिस्टम।
— Pandit Mohan Lal Badoli (@MohanLal_Badoli) September 18, 2024
जानिए और पहचानिए pic.twitter.com/YwH3ymJ2Nj
नीरज शर्मा की सफाई: वीडियो वायरल होने और बीजेपी के सवाल उठाने के बाद नीरज शर्मा ने एक और वीडियो जारी कर पूरे मामले पर सफाई दी है. नीरज ने बीजेपी आईटी सेल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान को गलत पेश किया गया है. कांग्रेस समय में पूरे हरियाणा के युवाओं को नौकरी दी गई और आगे भी सरकार बनने पर दी जाएगी.
बिना पर्ची, बिना खर्ची बनेगा चुनावी मुद्दा? बता दें कि बीजेपी अपने दस साल के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि बिना पर्ची, बिना खर्ची की नौकरियों को बताती है. बीजेपी की तरफ से दावा किया जाता है कि उनके दस साल के कार्यकाल में योग्य युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के पार्दशी तरीके से नौकरी मिली है. बीजेपी की तरफ से दावा किया जाता है कि कांग्रेस राज में पर्ची, खर्ची से नौकरी मिलती थी. अब कांग्रेस उम्मीदवार के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर फिर हमलावर हो रही है.